कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लोदाम चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया
बाहर से आने-जाने वाले लोगों का नाम,पता, मोबाईल नंबर दर्ज करने के निर्देश दिए
लक्षण वाले मरीजों को कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए है
जशपुरनगर 05 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव ने आज जशपुर विकासखंड के लोदाम चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया और बाहर से आने जाने वाले लोगों का तापमान चेक करने की निर्देश दिए। उनहोंने यात्रियों का नाम, मोबाईल नंबर, जगह, पता दर्ज करने के निर्देश दिए है। साथ ही लक्षण वाले मरीजों को प्राथमिक एवं सामदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या जिला अस्पताल में अनिवार्य रूप से जांच कराने के निर्देश दिए है। तथा पाॅजिटीव पाए जाने वाले लोगों का होमआईशोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने बार्डर में चेक करने के लिए जवानों की भी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एसमण्डावी उपस्थित थे।