कलेक्टर ने अगं्रेजी माध्यम स्कूल का किया निरीक्षणबच्चो के बीच बैठकर अध्यापकों की विषयज्ञान एवं बच्चों को समझाने की कौशलता का अवलोकन किया

अंग्रेजी माध्यम स्कूल को उत्कृष्ट बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की-कलेक्टर

जशपुरनगर 15 फरवरी 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आज से जिले में कक्षा 9वीं से 12वीं के बच्चों की पढ़ाई के लिए विद्यालय पुनः प्रारंभ किए गए है। कलेक्टर श्री कावरे ने विद्यालय संचालन के दौरान, मास्क उपयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन सहित कोविड-19 गाईडलाईन का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल के मुख्य द्वार पर ही आने वाले विद्यार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाईज कराने के हिदायत दी।
श्री कावरे ने विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम के संचालित 9वी से 12वीं कक्षाओं का निरीक्षण करके बच्चों की उपस्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने अध्यापकों से पूर्ण हो चुके पाठ्यक्रम की विवरण लेते हुए कक्षाओं में बच्चो के बीच बैठकर अध्यापकों की विषयज्ञान एवं बच्चों को समझाने की कौशलता का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई के संबंध में जानकारी लेते हुए शिक्षकों को बच्चों की समस्याओं का सरलतापूर्वक समाधान करने की बात कही साथ ही शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल को उत्कृष्ट बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है। मेहनत करें और बच्चों को अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा देकर आगे बढ़ाए।
इस दौरान कलेक्टर ने हिंदी माध्यम में पढ़ने वाले बच्चों की कक्षाओं की जानकारी लेते हुए पाठ्यक्रम समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आरईएस विभाग को स्कूल के प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लैब, लाईबे्ररी सहित विभिन्न निर्माण कार्यो का अवलोकन करते हुए शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने एवं बच्चों के लिए परिसर के अंदर इंडोर खेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कक्ष निर्माण के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने की बात कही।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button