कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आस्ता का किया आकस्मिक निरीक्षण
केंद्र में लक्ष्यानुसार टीका लगाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
जशपुरनगर 05 मार्च 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विगत दिवस विकासखंड मनोरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आस्ता का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के. एस.मण्डावी, जनपद सीईओ मनोरा श्री अनिल तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सेंटर में कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में जानकारी लेते हुए केन्द्र में ईलाज के लिए आने वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र की व्यक्तियों को प्राथमिकता से टीका लगाने के निर्देश दिए। इस हेतु उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही।
कलेक्टर ने केंद्र का निरीक्षण करते हुए, टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष, भंडार कक्ष, सहित स्वास्थ्य परिसर का मुआयना किया। उन्होंने केंद्र में एंटीवेनम एवं एन्टी रेबीज सहित अन्य आवश्यक दवाइयों की भंडारण के सम्बध में जानकारी लेते हुए आवश्यक उपलब्धता सुनिश्चित रखने की हिदायत दी एवं वैधता समाप्त हो चुके दवाईयों को पृथक रखने के निर्देश दिए।