कलेक्टर ने भी बनवाया अपना आयुष्मान कार्ड50 हजार तक की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सकते हैं

जशपुरनगर 17 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज अपने कलेक्ट्रोरेट कक्ष में अपना भी आयुष्मान कार्ड बनवाया। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी.सुथार ने उन्हें आयुष्मान कार्ड सौंपा। इस अवसर पर डीपीएम श्री गणपत नायक, आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी श्री शिशिर परमार उपस्थित थे।
नोडल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण के मिले लक्ष्य 10 लाख 45 हजार में से अब तक लगभग 1,48,000 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना लिया गया है। इनमें बगीचा में 20751, दुलदुला में 8286, जशपुर में 17352, कांसाबेल में 22028, कुनकुरी में 18812 और मनोरा में 6789, पत्थलगांव में, 27098 फरसाबहार में 16664, शहरी में 9274 कार्ड बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button