कलेक्टर ने विकासखंड बगीचा एवं कुनकुरी में तटबंध निर्माण के लिए 20 लाख की स्वीकृति प्रदान की
जशपुरनगर 06 मार्च 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण निधि से वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए स्वीकृत कार्य विकासखंड बगीचा एवं कुनकुरी में तटबंध निर्माण के लिए कुल प्राप्त आबंटन राशि 20 लाख को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जशपुर को पुनरांबटित करते हुए स्वीकृति प्रदान की है। जिसके अंतर्गत विकासखंड बगीचा के ग्राम पंचायत टटकेला में टेटुआटांगर पहुंच मार्ग पर एवं विकासखंड कुनकुरी में ग्राम पंचायत जोरातराई में बालाटोली से नाकापारा पहंुच मार्ग पर तटबंध निर्माण कार्य शामिल है। इस हेतु संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।