ग्रंथालय मे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को किया गया जनमन सहित अन्य प्रचार सामग्र्री का वितरण
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए यह पत्रिका बहुत फायदेमंद है-प्रतिभागी शैलेस कोसले
जशपुरनगर 24 फरवरी 2021/ आज जनसंपर्क विभाग जशपुर द्वारा जिला ग्रंथालय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को जनमन मासिक पत्रिका, युवा जोश झंकार एवं किसान गाईडलाईन सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। ग्रंथालय में पीएससी, एसएससी, व्यापाम, रेल्वे, बैंकिग सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र नियमित रूप से पढ़ाई करने पहंुचते है। पीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे श्री सैलेश कोसले ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए यह पत्रिका बहुत फायदेमंद है।
पत्रिका में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार में जानकारी दिया रहता है। जो कि परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में योजनाओं से संबंधित विभिन्न सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब इन पत्रिका के माध्यम से मिल सकता है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को इन पत्रिकाओं को नियमित अध्ययन करना चाहिए।इसी प्रकार ग्रंथालय में उपस्थित सव्यसाची सिंह, पूजा, किरण भगत सहित अन्य ने कहा कि इन पत्रिकाओं के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है। यह पत्रिका उनके परीक्षाओं की तैयारी के लिए लाभप्रद है साथ ही किसानों, महिलाओं आम नागरिकों, मेहनतकश मजदूरों सभी को इस पत्रिका के अध्ययन से शासन की महत्वकांक्षी योजना की जानकारी मिलती है कि प्रदेश सरकार उनके लिए किस-किस प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है। इस पत्रिका के अध्ययन से ग्रामीण योजनाओं की जानकारी लेकर उसका लाभ प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकते है।