जिला जल एवं स्वच्छता मिषन के बैठक में ली गई महत्वपूर्ण निर्णय
जशपुरनगर 17 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में विगत दिवस को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों के क्रियान्वयन हेतु 5 करोड़ तक समस्त वित्तीय अधिकार सौंपे जाने के सबंध में चर्चा की गई। जिसमें निविदा के माध्यम से प्राप्त होने वाले दरों के विष्लेषण तथा न्यूनतम दरों के निर्धारण हेतु क्रय एवं निविदा समिति गठित करने के लिए अनुमोदन किया गया।
बैठक में समिति द्वारा कार्यालयीन कार्याें की अधिकता के कारण स्टेनोग्राफर सह कम्प्यूटर आॅपरेटर तथा एक कम्पयूटर आॅपरेटर को कलेक्टर दर पर रखे जाने, दो वाहनांे को किराए पर रखे जाने, सुचारू संपादन हेतु कम्प्यूटर सेट, फोटो काॅपीयर मषीन, कलर प्रिंटर स्केनर, यू.पीएस, कम्प्यूटर टेब आदि क्रय हेतु सहमति दी गई। साथ ही अब तक तैयार किये गए 17 रेट्रोफिटिंग, 16 एकल ग्राम योजना, 301 सोलर आधारित एकल ग्राम योजना का स्त्रोतों का जल आवक क्षमता परीक्षण, अन्य सर्वेक्षण तथा डीपीआर तैयार किए जाने हेतु किए गए कार्याें के भूगतान हेतु कार्याेत्तर अनुमोदन प्रदान किया गया। सभी ग्राम पंचायतों में जल गुणवत्ता परीक्षण के लिए फिल्ड किट हेतु प्रषासकीय स्वीकृति तथा निविदा आमंत्रण के लिए कार्याेत्तर अनुमादन दिया गया है।
बैठक में बताया गया कि जिले में 273 नग सोलर आधारित योजनाओं विभिन्न बसाहटों हेतु स्वीकृत है, उनमें कुल 339 नग सोलर पंपों का स्थापना कार्य प्रस्तावित है। जिसमें 45 नग सोलर पंप स्थापना हेतु 599.40 लाख राषि क्रेडा को दी जा चुकी है। जिसके पष्चात् पुनः 78 नग सोलर पंप हेतु 692.64 लाख राषि क्रेडा विभाग को दी जा चुकी है। तृतीय पक्ष गुणवत्ता परीक्षण हेतु रूचि की अभिव्यक्ति ईओआई चर्चा की गई। साथ ही जल जीवन मिषन अंतर्गत प्रस्तावित कार्याें, योजनाओं के सर्वेक्षण, डीपीआर हेतु रूचि की अभिव्यक्ति हेतु शर्तों के आधार पर प्रकाषन हेतु अनुमोदन किया गया। सभी ग्राम पंचायत, प्रत्येक विद्यालय, आंगनबाड़ी, आश्रम तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों में पेयजल की उपलब्धता सुनिष्चित करने हेतु चर्चा की गई। स्त्रोतों की जल आवक क्षमता के अनुरूप कम डिस्चार्ज के सबमर्सिबल पंप के उपयोग बाबत् अनुमोदन करने कहा गया।