जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा गढ़कलेवा के संचालन के लिए प्रस्तुत अभिरूचि की अभिव्यक्ति का किया गया परीक्षण
व्यंजन की प्रस्तुतीकरण एवं गुणवत्ता का भी समिति द्वारा किया गया परीक्षण
जशपुरनगर 17 फरवरी 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा आज गढ़कलेवा के संचालन के लिए प्रस्तुत अभिरूचि की अभिव्यक्ति का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव, वनमंडलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस. मंडावी, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डे, सीएमएचओ श्री पी. सुथार सहित वन विभाग, नगरीय निकाय के अधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नवनिर्मित गढ़कलेवा में छत्तीसगढ़ी लोक व्यंजन उपलब्ध कराने एवं विभिन्न गतिविधियां संचालित कराने के लिए इच्छुक समूहों से निविदा आमंत्रित कराए गए थे। इस हेतु तीन समूहों द्वारा निविदा प्रस्तुत किया गया था जिसमें आशा समूह, अधिश्री एवं नारी जागृति समूह शामिल है। आज गढ़कलेवा परिसर में सभी समूहांे के प्रतिनिधियों के समक्ष उनका निविदा का परीक्षण जिला स्तरीय समिति द्वारा किया गया। इस दौरान महिला समूह द्वारा बनाए जाने वाले छत्तीसगढ़ी व्यंजन की प्रस्तुतीकरण एवं गुणवत्ता का भी समिति द्वारा परीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री कावरे ने बताया कि महिला समूहों द्वारा प्राप्त निविदा, व्यंजन की प्रस्तुतीकरण सहित अन्य मानक योग्यताओं के आधार पर समूह का चयन किया जाएगा।