जिले में नामांतरण एवं वितरण के प्रकरणों का निराकरण हेतु चलाया जा रहा है अभियान
अब तक नामांतरण के 400 एवं वितरण के 17 प्रकरण किए गए है दर्ज
जशपुरनगर 05 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में नामांतरण एवं वितरण के प्रकरणों को निराकृत करने के लिए संघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पटवारियों द्वारा गांवों में लोगों के समक्ष जाकर बी-1 का वाचन कर उनसे आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 04 मार्च 2021 तक नामांतरण के कुल 400 एवं वितरण के 17 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं वितरण की कार्यवाही की जा रही है। अभियान के दौरान अब तक जशपुर विकासखंड में कुल 112, मनोरा मे 27, कुनकुरी में 57, दुलदुला में 10, फरसाबहार में 60, बगीचा में 31 कांसाबेल में 17, पत्थलगांव में 59 तथा सन्ना तहसील में 27 नामांतरण के आवेदन प्राप्त हुए है। इसी प्रकार वितरण हेतु मनोरा से 2, फरसाबहार से 4, कांसाबेल से 1, पत्थलगांव से 8 एवं 2 सन्ना तहसील से प्राप्त किए गए है।