फरसाबहार के साजबहार में ग्रामीणजनों को मानव तस्करी, महिलाओं व बाल अपराध को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित मानव तस्करी की शिकायत आती है तो तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें दलालों के झांसे या प्रलोभन में न आए ग्रामीणजन-पुलिस महानिरीक्षक श्री आर.पी.सायअपने आस-पास हो रहे अपराध की जानकारी तत्काल पुलिस को देंनुक्कड़, नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणजनों को जागरूक किया गया

जशपुरनगर 07 मार्च 2021/ पुलिस विभाग के द्वारा आज फरसाबहार विकासखंड ग्राम साजबहार में ग्रामीणजन को मानव तस्करी से बचाने महिलाओं और बाल अपराध को रोकने के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा श्री आर. पी. साय, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कें एस मंडावी सिस्टर ऐनी सरपंच  पंच पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी और ग्रामवासी उपस्थित थे।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा श्री आर. पी. साय ने जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सामुदायिक भावनाओं को जोड़ने के लिए और लोगों के मन में से पुलिस के प्रति भय को दूर करने के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने शौख से पुलिस थाना नहीं आता कोई न कोई परेशानी लेकर ही आता है। पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता  से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। फरियाद करने वाली की बात कहा को तन्मयता से सुनने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में मानव तस्करी की शिकायत मिलती है । इसलिए ग्रामवासियों को इसके प्रति जागरूक करना बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि गांव के आस पास घूमने वाले दलाल लोग गांव की महिलाओं युवतियों और बालिकाओं को बहला फुसलाकर करके और बड़े शहरों में नौकरी का लालच देकर मानव तस्करी करते और महिलाओं को गलत कार्य में लगा देते हैं। जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है । उन्होंने लोगों को ऐसे दलाल से बचने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अपने आस पास होने वाले अपराधों की तत्काल सूचना पुलिस को दें । उन्होंने कहा कि अपराध को बढ़ावा न दें और समय रहते सूचना देने पर अपराध को तत्काल रोक लगाया जा सकता है। उन्होंने पंचायत स्तर पर सुरक्षा समिति बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ कौशल विकास के बच्चों के द्वारा आगजनी से बचाने के लिए अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी ।
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज पुलिस विभाग के जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जशपुर जिले के ग्रामीणजनों को मानव तस्करी से बचाने के लिए जागरूक करने की विशेष आवश्यकता है कि वे दलालों के झांसे में न आ और उन्हें सचेत रहने की भी सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि ऐसे दलालों के झांसे में न आए और बाहर जाने से पहले ग्राम पंचायत के पलायन पंजी में अपना नाम पता जगह, किसके साथ जा रहे है  किस कार्य से जा रहे है, यह सभी की जानकारी पलायन पंजी में लिखने के निर्देश दिए है ताकि विषम परिस्थिति में  पुलिस और प्रशासन आपकी मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि आज सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को शराब सेवन से होने वाले हानियां दूषप्रभाव के बारे में जानकारी दी गई और लोगोें को संचेत रहने के लिए कहा गया। उन्होंने आयुषमान कार्ड का भी लाभ उठाने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव ने जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकतर गांवों में दलाल लोग मानव तस्करी के लिए महिलाओं एवं युवतियों और बालिकाओं को चिन्हांकित करते हैं वे ऐसे परिवार को ढूंढते है जो आर्थिक रूप से कमजोर रहते है और उन्हें महानगरों में लेजाकर गलत कार्याें में लगाकर उनका जीवन खराब कर देते है। उन्होंने ऐसे लोगों से बचने के लिए कहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मोबाईल अपराधों के माध्यम से भी  बढ़ी संख्या में ग्रामीणजनों को शिकार बनाया जाता है। वे मोबाईल पर फोन करके लाट्री इनाम देते है और उनका एटीएम कार्ड का पिन नंबर पुछकर उनके खाते से पैसे भी आॅनलाईन के माध्यम से निकाल लेते है उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों से बचने के लिए मोबाईल पर कोई भी पिन नंबर पुछते है तो न बताए और इनाम व लालच में न आए और ऐसे फोन आने पर तत्काल पुलिस को जानकारी दें। जागरूकता कार्यक्रम में मानव तस्करी, बाल अपराध, महिलाओं से संबंधित दहेज प्रताड़ना, नशा, जुंआ, साईबर अपराध व यातायात के संबंध में भी जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक सांस्कृतिक के माध्यम से भी ग्रामीणजनों को मानव तस्करी से सचेत रहने के लिए जागरूक किया गया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button