ब्लॉक के सभी 66 गांवों के हिन्दू परिवार से ली जाएगी समर्पण राशि
राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को लेकर दुलदुला में हुई बैठक
जशपुर. श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत बुधवार को शाम 7 बजे दुलदुला के शिव मंदिर में व्यापारी संघ एवं स्थानीय लोगों की बैठक हुई। अभियान के लिए कोरबा से 15 दिन के लिए जशपुर आए हेमंत माहुलीकर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने श्री राम जन्म स्थली के लगभग 500 वर्षों के संघर्ष को बताया और जशपुर में चल रहे इस महाअभियान की जानकारी दी। बैठक में उपस्थित जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कपिल साय ने बताया कि दुलदुला ब्लॉक को 7 मंडलों में बांटकर सभी 66 गांवों में 31 जनवरी को प्रत्येक हिंदुओं के घर से समर्पण राशि संकलित करने के लिए समितियों का निर्माण हो चुका है। इन सभी 66 ग्रामों में श्री राम रथयात्रा को घुमाने की योजना को व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरुण गुप्ता एवं वरिष्ठ व्यवसायी जगदीश गुप्ता ने अंतिम रूप देते हुए बताया कि सभी व्यापारी वर्ग इसका खर्च आपसी सहयोग से करते हुए अभियान में सक्रियता से जुड़ेंगे। व्यापारियों ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को शाम 6 बजे शिव मंदिर में भारत माता की भव्य आरती करने का निश्चय किया है। इस बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर यादव, दिनेश गुप्ता, चंदन गुप्ता, विक्की शर्मा, मुकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, राजू गुप्ता, संजय गुप्ता, एचएस षडंगी, भैरव गुप्ता, वीरेंद्र विश्वकर्मा, महेश गुप्ता, नीरज गुप्ता, जयशंकर गुप्ता, धनंजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।
साभार: दैनिक भास्कर