मक्के से भरे वाहन को लेकर भागे चोर पुलिस ने पीछा किया तो छोड़कर भागे
जशपुर. मक्के से भरा वाहन को चोरी कर भाग रहे अज्ञात चोरों का पीछा करते हुए पुलिस ने वाहन को जब्त करने में सफलता प्राप्त कर ली है। वहीं अपने पीछे पुलिस को देखकर वाहन की चोरी कर भाग रहे अज्ञात चोर वाहन से कूद कर जंगल की ओर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 1 बजे जैसे ही बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा को वाहन चोरी होने की सूचना मिली वैसे ही वे अपनी टीम के साथ चोरों को पकड़ने के लिए उनका पीछा करना शुरू कर दिया था। पुलिस की टीम ट्रक को अपनी वाहन से पीछा कर रही थी। पुलिस को जब ट्रक नजर आई तो वो लोग कांसाबेल सड़क के बाम्बा मोड़ पर सरगुजा जाने के एक छोटे रास्ते मे घुस गए। लेकिन पुलिस ने मुख्य मार्ग को पुलिस ने तब तक महुआडीह में नाकेबंदी करवा लिया था। लेकिन उसके पहले ही चोरों ने पुलिस को पीछा करते हुए देखकर एक खेत के पास चोरी के वाहन से कूद कर जंगल की ओर फरार हो गए।
चोरों ने पुलिस पार्टी पर किया हमला
ट्रक सरगुजा बॉर्डर के पास पहुंची तो, चलती ट्रक से कुछ लोग ट्राले में आकर पुलिस टीम के ऊपर लोहे के बड़े नट व बोल्ट और पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिए थे। इसी दौरान अचानक सरगुजा बेनई के पास चोर चलती वाहन से कूद गए, जिससे ट्रक एक खेत में जाकर रूक गया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे
“चोरों द्वारा चोरी की गई वाहन को बरामद कर लिया गया है। वहीं फरार हुए चोरों की पतासाजी के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है।”
-भास्कर शर्मा, थाना प्रभारी, बगीचा
साभार: दैनिक भास्कर