रिटायर्ड शिक्षक को टिफिन में सोने का झांसा दे एक किलो का बाट पकड़ाया
ठगी की जानकारी मिलने पर थाने में 3 के खिलाफ कराया मामला दर्ज
जशपुर. गांव में नाबार्ड कंपनी की ओर से पाैधरोपण कराने पहुंचे लाेगाें ने एक रिटार्यड शिक्षक से ठगी कर लिए। आरोपियों ने शिक्षक को एक टिफिन में एक किलो सोना होने की बात कहते हुए उसे टिफिन में एक किलो का बाट थमा कर उससे 5 लाख रुपए की ठगी की गई है।
दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम कोरना पोस्ट बंगुरकेला में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक फिलमोन टोप्पो ने नारायणपुर पुलिस को बताया की नाबार्ड द्वारा गांव में पौधरोपण किए जाने की बात को लेकर अनिल सोनी, दिनेश साय, प्रदीप एक्का ने कुछ दिनों से लगातार उसके गांव आ रहे है। वे ज्यादातर रिटायर्ड शिक्षक फिलमोन टोप्पो के घर में समय व्यतीत कर रहे थे।
इस दाैरान उन्हाेंने फिलमोन को अपने झांसे में लेकर कहा कि उन्हें कहीं से सोना मिल रहा है जिसे खरीदना है। वे उस सोना को खरीद कर दिल्ली के किसी व्यक्ति के पास उसे बेचेंगे तो उन्हें उस सोना के बदले 65 लाख रुपए मिलेंगे। लेकिन उनके पास पैसों की कमी है और उन्हें सोना खरीदने के लिए 15 लाख रुपए की आवश्यकता है। उनके द्वारा पैसे की कमी बताते हुए कहा गया की 15 लाख में से वे लो लोग दस लाख रुपए दे रहे है। वह बस 5 लाख की व्यवस्था कर दें। वे उनके झांसे में आ गए और 5 लाख रुपए की व्यवस्था कर लिया।
तीनों ने शिक्षक को झांसे में लेकर बहला फुसलाकर बंदरचुआ एंव बेहराखार चौक के पास लेकर गए। जहां एक ठग ने अनिल सोनी से 10 लाख रुपए और शिक्षक से 5 लाख रुपए कुल 15 लाख रुपए दूसरे ठग को थमा दिए। फिलमोन से रुपए लेने के बाद उन्होंने टिफिन खोलकर दिखाया जिसमें सोना भरा हुआ था। टिफिन को बंदकर उन्होंने उसे फिलमोन को थमा दिया। ठगों ने टिफिन बंद करते समय हेरा फेरी करते हुए टिफिन में 1 किलो का बांट रखकर सील बंद कर दिया और शिक्षक से शर्त रखा कि जब तक दिल्ली वाले 65 लाख पूरा पैसा लेकर नहीं आएंगे।
तब तक टिफिन से छेड़छाड़ व किसी भी प्रकार से सील की क्षति नहीं होनी चाहिए। नहीं तो वे लोग सोना नहीं खरीदेंगे। काफी दिनों तक ठगों का कोई अता पता नहीं चलने पर शिक्षक ने जब टिफिन खोलकर देखा तो उसमे सोना के स्थान में एक किलोग्राम का बाट रखा हुआ था। फिलमोन ने इसकी शिकायत थाने में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
साभार: दैनिक भास्कर