विद्यालयों के संचालन में कोविड-19 गाईडलाईन का किया जा रहा है पालन
विद्यार्थी मास्क उपयोग के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का कर रहे पालन
जशपुरनगर 23 फरवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जिले के सभी विद्यालयों के संचालन में कोविड-19 गाईडलाईन का नियमतः पालन किया जा रहा है। सभी विद्यालयो में आने वाले विद्यार्थियों का प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्केनिग कर शरीर का तापमान की जांच की जा रही है एवं सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा मास्क के उपयोग के साथ ही सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन भी किया जा रहा है। डीईओ श्री कुजूर ने बताया कि सभी विद्यालयों के प्राचार्यो को विद्यालय संचालन में कोविड-19 से बचाव के सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसका पालन किया जा रहा है साथ ही शिक्षकों द्वारा बच्चों को कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी भी दी जा रही है।