विधायक जशपुर श्री विनय भगत ने किया सरधापाठ लिंक कोर्ट का उद्घाटन
कलेक्टर श्री कावरे ने स्थानीय लोगों को सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से सरधापाठ लिंक कोर्ट स्थापना का लिया महत्वपूर्ण निर्णय
विधायक श्री भगत एवं एसडीएम सुश्री कूजूर ने पहाड़ी कोरवा परिवारों को वितरित किया मच्छरदानी
जशपुरनगर 20 फरवरी 2021/ जशपुर विधायक श्री विनय भगत द्वारा आज विकासखंड बगीचा में सरधापाठ लिंक कोर्ट का उद्घाटन किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में सरधापाठ का सन्ना तहसील मुख्यालय से दूरी को देखते हुए राजस्व प्रकरणों की निराकरण एवं स्थानीय लोंगो को सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सरधापाठ लिंक कोर्ट का शुभांरभ किया गया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष मनोरा श्री संजीव भगत, अनुविभागीय अधिकारी बगीचा सुश्री ज्योति बबली कुजूर, जनपद सीईओ बगीचा श्री बिनोद सिंह, फूलकेरिया भगत, सूरज चैरसिया, अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में विधायक श्री भगत एवं एसडीएम सुश्री कुजूर सहित अन्य अतिथियों द्वारा पहाड़ी कोरवा परिवारों को मच्छरदानी वितरण भी किया गया।