विधायक श्री विनय भगत, कलेक्टर श्री कावरे एवं डीजे श्री पाण्डेय की उपस्थिति में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम संपन्न
सड़क दुर्घनाओं को रोकने के लिए अनुशासित यातायात नियमों, मानकों तथा संकेतों का सभी को करना होगा पालन- श्री विनय भगत
जशपुरनगर 17 फरवरी 2021/ जशपुर विधायक श्री विनय भगत, कलेक्टर श्री महादेव कावरे एवं जिला सत्र न्यायाधीश श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट के मंत्रणा सभाकक्ष में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, सीआरपीएफ कमांडेंट श्री संजीव कुमार, एडिशनल एसपी सुश्री उनैजा खातून अंसारी, सूरज चैरसिया, योगेश सिंह, पुलिस प्रशासन, सीआरपीएफ के अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार, स्कूली बच्चें सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिले में सड़क सुरक्षा, यातायात के नियम, मानव तस्करी, साईबर एवं बाल अपराध के संबंध में लागों को सजग करने के लिए विगत 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया। इस दौरान हाट-बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।
जशपुर विधायक श्री विनय भगत ने कहा कि सड़क दुर्घनाओं को रोकने के लिए अनुशासित यातायात नियमों, मानकों तथा संकेतों का पालन करना सभी के लिए आवश्यक है। विधायक श्री भगत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आप किसी को यातायात के नियमों की अवहेलना करते देखते हैं तो उन्हें अवश्य रोके। इससे हम बहुत हद तक सड़क दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं। उन्होने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले में यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से यातायात, सड़क सुधार, शिक्षा के माध्यम से जानकारी, आपातकालीन स्थिति स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के कार्य लगातार किए जा रहे हैं। आगमी एक-दो वर्षो में जिले की सड़कों की स्थिति बहुत अच्छी हो जाएगी।
कलेक्टर श्री कावरे ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन अमूल्य है, इसलिए हमें जीवन के महत्व को समझना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें। यातायात नियमों का पालन करने और सजगतापूर्वक वाहन चलाने से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि सभी सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाए, तेज गति तथा नशे की हालत में वाहन न चलाएं। टैªफिक नियमों का पालन करें। वाहन सुरक्षित रूप से चलाए और लोगों की उपस्थिति वाले क्षेत्रों में सावधान रहें। साथ ही वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करने की बात कही। उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की बात कही। दुर्घटना में फंसा व्यक्ति अकेला नहीं होता। उनके साथ उनका पूरा परिवार माता-पिता, बाल-बच्चे उन पर आश्रित होते हैं। श्री कावरे ने आम नागरिको से इस हेतु घायल व्यक्तियों को अविलंब अस्पताल पहुंचाने एवं पुलिस को सूचित करने की अपील की। जिससे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को समय पर उपचार मिल सके। यातायात नियमों का पालन करके हम अपना जीवन बचा सकते हैं। उन्होंने सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला परिवहन विभाग से जुड़े लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा माह का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया गया। सड़क सुरक्षा समिति के सार्थक प्रयास से जिले के लोगो में यातायात के नियमों के प्रति काफी जागरूकता देखी जा रही है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्घटना से देर भली। जीवन की सुरक्षा के लिए सड़क का प्रयोग करने वाले सभी व्यक्तियों को यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है। इसलिए वाहन चलाते समय सीटबेल्ट एवं हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि केवल एक माह में ही लोगों को जागरूक नहीं कर सकते। इसके लिए हमे निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है।
पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है इसे लापरवाही से सड़क दुर्घटना में न गवाए। उन्होंने कहा कि लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक होना चाहिए। उन्हें अपने साथ-साथ परिवार के बारे में भी सोचना चाहिए। उनके साथ उनका पूरा परिवार माता-पिता, बाल-बच्चे उन पर आश्रित होते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में प्रति वर्ष लगभग 100 से अधिक लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं। इसमें अधिक युवा वर्ग के लोग होते हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चलाने के दौरान मोड़ने रूकने के समय हमेशा सही सिग्नल दें। वाहन चलाते समय सामने वाले वाहन से उचित दूरी बनाए रखें। सुरक्षित यातायात के लिए ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। कभी भी नशे की हालत में वाहन न चलाए। अपने वाहन का फिटनेस ब्रेक, लाईट, हार्न, सही रखे। सुरक्षित वाहन चलाने के लिए समय-समय पर अपने नेत्र एवं रक्तचाप की जाँच कराते रहे।
सुबेदार श्री सौरभ चंद्राकर ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले के मुख्य मार्गो, चैक-चैराहों पर लोगों को नियमित रूप से हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने, व्यवसायिक वाहन चालकों का स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र परिक्षण, वाहनों का प्रदूषण जांच, नंबर प्लेट, ड्राईविंग लाईसेंस की जांच, छात्र-छात्राओं से सड़क सुरक्षा से जुड़े नारे, क्विज, निबंध एवं चित्रकारी प्रतियोगिता, आदि के माध्यम से जनजागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किये गए है। जिनके विजेताओं को आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसके अंतर्गत कक्षा 8वी से 10वीं वर्ग के स्कूली छात्रों के निबंध लेखन में कुमारी निधि गुप्ता प्रथम स्थान, एवं कल्पना कुमारी द्वितीय स्थान, चित्रकला में कुमारी महक माली प्रथम, कुमारी रिन्ता गुप्ता द्वितीय स्थान, स्लोगन में आदित्य कोसले प्रथम एवं अंकुर भगत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 11वीं से 12वीं वर्ग के बच्चों में निबंध में प्रतियोगिता में कुमारी आरती बाई ने प्रथम, जितवाहन साय पैकरा ने द्वितीय, चित्रकला में कुमारी मायावती ने प्रथम, कुमारी साक्षी लकड़ा ने द्वितीय, स्लोगन में कुमारी माधुरी बड़ा ने प्रथम एवं कुमारी लालमुनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान कार्यक्रम में कासंाबेल के जीवन झरना समिति के सदस्य जिन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया उन्हें भी सम्मानित किया गया एवं सड़क सुरक्षा के दौरान सक्रिय सहयोग एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस विभाग, टैªफिक विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं पत्रकारों को भी मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों को भी एसपी श्री बालाजी राव द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।