सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने की मांग

जशपुर. जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में हुए नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शहर के युवाओं ने मौन रैली निकाल कर घटना पर नाराजी व्यक्त की। युवाओं ने कलेक्टर को सौंपें गए ज्ञापन में आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। स्कूल से वापस लौट रही छात्रा का अपहरण कर 9 आरोपियों के द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना को लेकर लोगों का आक्रोश अब सड़क पर फूटने लगा है। गुरुवार को जिला मुख्यालय में आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर युवा वर्ग सड़कों में उतर आया। जशपुर सहित पूरे देश में दुष्कर्म सहित यौन हिंसा के बढ़ रहे मामलों पर खुल कर नाराजगी जताई गई। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कैसर हुसैन ने बताया कि पत्थलगांव की घटना समाज के लिए शर्मनाक है। इस तरह की घटनाओं की लगातार पुनरावृत्ति हो रही है। लेकिन कठोर कानून के अभाव में आंकड़े लगातार बढ़ते जा रही है। रमा ताम्रकार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा दांव में लगी हुई है। बेटियों की शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन पूरे देश में जिस तरह दुष्कर्म, अपहरण और छेड़छाड़ की वारदात हो रहीं हैं, उसे देखते हुए, बालिका व महिलाएं घर से बाहर निकलने से पहले सौ बार सोचने के लिए मजबूर हो रही है। इस स्थिति को बदलना बेहद जरूरी है। सबी बघेल ने पत्थलगांव थाना क्षेत्र में हुई घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस मामले में भी अपचारी बालक शामिल हैं। अपचारी बालकों के लिए कानून के नरम रूख की वजह से एक बार फिर उन्हें बाल सुधार गृह में कुछ दिन रखने के बाद, रिहा कर दिया जाएगा। इस लचर कानून की वजह से अपराधियों के हौंसले बढ़ते जा रहें हैं। वक्त आ गया है कानून में व्यापक बदलाव किया जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह के गंभीर अपराध को अंजाम देने वाले अपचारी,शारीरिक रूप से भले ही नाबालिग हो,लेकिन मानसिक रूप से ना केवल बालिग होते हैं,अपितु आपराधिक मानसिकता से भी घर कर गई होती है। उन्हें सिर्फ उम्र का वास्ता देकर,छोड़ देना समाज के हित में नहीं होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में दीपक पाठक, नितिशा गुप्ता, निखिल गुप्ता, साजिद, माजिद खान, रमा ताम्रकार,सवी बघेल,चांदनी भगत, सुनीता बड़ाईक, अनवर खान, राकेश सोनी, अजय शंकर उराँव, नामित कुमार प्रसाद, सौरभ लकड़ा, दिवाकर यादव शामिल थे।
साभार: दैनिक भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button