सूरत से 4 युवतियों को वापस लेकर आएगी जिले की पुलिस
जशपुर. जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से फिल्मों में काम करने के लिए घर से निकली दो नाबालिग एवं सूरत में फंसी हुई 4 युवतियों को वापस लाने के लिए जिले से पुलिस की टीम रवाना हो गई है। बगीचा क्षेत्र के दोनों नाबालिग किशोरियों के संबंध में पुलिस को कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है, वहीं सूरत में फंसी हुई 4 युवतियां वहां के वन स्टाप सखी सेंटर में रह रही है। इसकी जानकारी जिले की पुलिस को और उनके परिजनों को भी है। युवतियों के सूरत में फंसे होने एवं बगीचा के झगरपुर से लापता हुई दोनों किशोरियों के संबंध में पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों मामले के लिए रेस्क्यू टीम का गठन कर उनके वापस लाने के लिए टीम को रवाना कर दिया है। एसएसपी बालाजी राव ने बताया कि बगीचा क्षेत्र की दोनों किशोरियों एवं सूरत में फंसी हुई युवतियों को वापस लाने के लिए दो अलग-अलग टीम का गठन कर रवाना किया गया है। बगीचा से लापता हुई दोनों किशोरियों के संबंध में जल्द ही कोई सुराग मिलने की संभावना है। जिसके बाद दोनों किशोरियों को भी बरामद कर लिया जाएगा।