स्विमिंग पूल का निरीक्षण कर कलेक्टर ने दिए साफ-सफाई और रंग-रोगन करने के निर्देश
जशपुर. मंगलवार को कलेक्टर महादेव कावरे ने स्विमिंग पूल का निरीक्षण कर पुराने पानी को हटाकर नया पानी भरने के निर्देश दिये हैं। साथ ही पूल के अन्दर साफ-सफाई करने के लिए भी कहा गया है। कलेक्टर ने स्विमिंग पूल को 15 फरवरी से फिर से प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं ताकि बच्चे, महिला, पुरुष स्विमिंग पूल का उपयोग करके तैराकी प्रशिक्षण ले सके। उन्होंने नए कार्यकारिणी समिति का भी गठन करने के लिए कहा और जिला शिक्षा अधिकारी से सदस्यता शुल्क की भी जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सदस्यता शुल्क समिति के पास 2 लाख 50 हजार जमा है। इस राशि का उपयोग स्विमिंग पूल के देख-रेख और सफा-सफाई के लिए ही किया जाता है। आरईएस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश करते हुए कहा कि तरण ताल की सफाई करने के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाए और परिसर की साफ-सफाई, रंग-रोगन ओर पौधों का उचित देखभाल करने के लिए भी कहा गया है। इस अवसर पर जिपं सीईओ केएस मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर उपस्थित थे।
साभार: दैनिक भास्कर