हमारी संस्कृति, परंपरा को सहेजने व संरक्षित करने की जरूरत: मिंज
केराडीह में एक दिवसीय आदिवासी संस्कृति महोत्सव का समापन
जशपुर. सर्व धर्म युवा समिति के बैनर तले एक दिवसीय आदिवासी संस्कृति महोत्सव का आयोजन केराडीह में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव व विधायक यूडी मिंज एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष रुप में गजेन्द्र जैन मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान दो दर्जन से ज्यादा लोकनृत्य व कला आकर्षण का केंद्र रहा। केराडीह में हुए आदिवासी संस्कृति महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि यूडी मिंज के स्वागत से किया गया। आयोजन समिति ने संस्कृति व परंपरा के अनुरूप ढोल-मांडरों की थाप पर सड़क से मंच तक स्वागत गीत व लोकनृत्य से लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूडी मिंज ने समाज के एकजुटता पर विशेष ध्यान देने के महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया। इस अवसर पर श्री मिंज ने समाज के विकास व उत्थान में युवाओं की सहभागिता को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि धर्म, संस्कृति व परंपरा की रक्षा के लिए समाज के सभी लोगों को पहल कर खुद ही आगे आना चाहिए। आज के समय में संस्कृति व परंपरा को सहेजने व संरक्षित करने की अत्यंत आवश्यकता है। उन्हें खुशी है कि इस आयोजन से आदिवासी समाज के लोगों को एकजुट करने का सार्थक प्रयास आयोजन समिति ने किया है। कार्यक्रम के दौरान दो दर्जन से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने नृत्य व कला के माध्यम से संस्कृति व परंपरा को सहेजने एकजुट रहने का संदेश दिया। सभी नृत्य व कला कार्यक्रम में आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना रहा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर यादव, गजेंद्र जैन,राजीव नंदे,हाजी मो इकबाल खान,सरदार नीलू सिंह,मो सेराज खान,इफ्तखार हसन, चंद्रकिरण नाग,प्रदीप गुप्ता, कय्यूम अहमद सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
साभार: दैनिक भास्कर