74% हेल्थ वर्कर, 39% फ्रंट लाइन वारियर्स को लगा टीका
अबतक 11276 लोगों ने लगवाया टीका
जशपुर. दूसरे चरण के तहत फंड लाइन कोरोना वारियर्स मेें पंचायत स्तर के कर्मचारियों भी टीकाकरण शुरू हो गया है। इससे जिले में टीकाकरण में तेजी आई है। पहले व दूसरे चरण में अब तक जिले भर से 11 हजार 276 लोगों ने टीका लगवा लिया है। टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. आरएस पैंकरा ने बताया कि पहले चरण के तहत अब तक 74 प्रतिशत टीका लग चुका है। पहले चरण में हेल्थ वर्करों को टीका लगाए जाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए 37 केन्द्र संचालित हैं। पहले चरण में 12706 लोगों को टीका लगना है। इनमें से अब तक 9424 हेल्थ वर्करों ने टीका लगवा लिया है। हेल्थ वर्करों में मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों को भी शामिल किया है। दूसरे चरण में फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स के तौर पर पुलिस, राजस्व व पंचायत स्तर के 4709 लोगों को टीका लगाया जाना है। इनमें से अब तक 1852 लोग टीका लगवा चुके हैं। पहले चरण में जिन्हें शुरुआती दौर में कोरोना टीके की पहली डोज लगी थी उन्हें दूसरा डोज भी लगाया जा रहा है। पहले व दूसरे डोज के बीच चार से छह सप्ताह का अंतराल होना चाहिए।
6 नए मरीज मिले, सिर्फ 41 एक्टिव केस
शनिवार को जिले भर में 464 लोगों की जांच की गई। जिसमें 6 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इन 6 संक्रमितों में से दो मरीज जिले के बाहर पॉजिटिव मिले हैं। पर चूंकि यह जशपुर के निवासी हैं इसलिए इनका नाम जिले की सूची में शामिल किया गया है। जिले में अब नए केस मिलने की दर बेहद कम हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना का एक्टिव केस सिर्फ 41 है। जल्द ही यह शून्य हो जाएगा। जिले में अबतक कोरोना से 3907 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 3840 लोग ठीक हुए हैं और 33 की मौत हुई है।
साभार: दैनिक भास्कर