कमिश्नर ने लिया मणिकंचन केंद्रों का जायज़ा
खाली पिट में खाद की प्रक्रिया तेज करने दिए निर्देश
रायगढ नगर निगम द्वारा संचालित एस एल आर एम सेंटर का नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने निगम अमले के साथ दुपहिया वाहन में शनिवार को निरीक्षण किया,जिसमें सेंटर में बन रहे वर्मी खाद और कचरे का सेग्रिगेशन की जानकारी लेते हुए साफ सफाई पर ध्यान देने स्वच्छता दीदी एवम सुपरवाइजरों को निर्देश दिया,slrm सेंटर से समय पर कचरे के उठाव की विस्तृत जानकारी ली,स्वच्छता दीदियों से चर्चा कर निगम आयुक्त ने उन्हें होने वाली दिक्कतों का बारे में पूछा,स्वच्छता दीदियों ने बताया कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य slrm सेंटर में बेहतर तरीके से किया जा रहा है,निगम के सभी वार्डो में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है,कई सेंटर साफ स्वच्छ मीले तो कही कचरे के जल्द उठाव के लिये तो कही पिट में जल्द खाद की प्रक्रिया तेज करने निर्देशित किया गया।लोगो को गीला और सूखा कचरा अलग अलग रखने के लिए स्वच्छता दीदियों द्वारा जागरुक करने का काम भी रायगढ नगर निगम में हो रहा है तब ही निगम की सफाई व्यवस्था को बेहतर हो रही है।महासफाई अभियान में कलेक्टर के दौरे के बाद अब निगम कमिश्नर आशुतोष पांडेय स्वयं सभी वार्डो में पहुंच रहे है और slrm सेंटर के साथ ही वार्डो के तालाबो,नालों और अतिक्रमण की हुई निगम जमीनों का निरीक्षण कर जहाँ कमी नजर आ रही है उसके लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे है,सुघ्घर रइगढ़ की परिकल्पना के साथ ही सभी वार्डो की जनता को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहर के साथ शहर के गौठान
में भी टीम जाएगी जिसके मद्देनजर वहाँ भी ब्यवस्था दुरुस्त रखने कवायद जारी है।