जंगली सूअर के हमले से 1 की मौत 1 घायल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती , घरघोड़ा थाना क्षेत्र का मामला
रायगढ। घटना कटंगडीह और खोखोरोआमा के बीच जंगल मे डेम के पास हुई है जहाँ हरि राम राठिया पिता पुनि राम उम्र 45 वर्ष निवासी कटंगडीह अपने खेत में काम कर रहा था उसी समय जंगली सूअर ने हरिराम के ऊपर हमला कर दिया , हमले से पेट पैर और हाँथ बुरी तरह घायल कर दिया है घायल को प्राथमिक उपचार के लिए घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है । विभाग की द्वारा तत्कालीन सहायता राशि 1 हजार रुपये हरिराम राठिया की पत्नी श्रीमती समारी राठिया 42 वर्ष को दिया है ।
वही 1 अन्य ब्यक्ति घुरउ पिता पुटलु मांझी जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष खोखोरोआमा निवासी है जिसकी हमले में मृत्यु हो गई है वन परिक्षेत्र अधिकारी तरुण कुमार तिवारी की उपस्थिति में मृतक परिवार को 25 हजार की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान किया गया । पुलिस के द्वारा पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है