फगुरम के 17 लोगों को मिलेगा एसईसीएल में रोजगार
कलेक्टर श्री सिंह ने ली बैठक

पुनर्वास नीति पर बनी सहमति
रायगढ़, 1 मार्च 2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बरौद कोल वाशरी पुर्नव्यवस्थापन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रशासन व एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रभावित ग्रामवासी शामिल हुये। यह बैठक कोल वाशरी के अंतर्गत फगुरम में 37 एकड़ के अधिग्रहण पर प्रभावितों के पुनर्वास के संबंध में आयोजित की गयी थी। कोल इंडिया लिमिटेड की पुर्नवास नीति के अनुसार अधिक रोजगार सृजित होने के कारण प्रभावित परिवारों द्वारा इस नीति को लागू करने की स्वीकृति दी गई। इस नीति के अंतर्गत जिन भूमि स्वामियों की भूमि का अधिग्रहण हुआ है ऐसे पात्र भू-स्वामियों को प्रति दो एकड़ में एक स्थायी नौकरी दिए जाने का प्रावधान है। जिसके तहत कुल 17 रोजगार एसईसीएल द्वारा प्रदान किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त जो भूमि स्वामी नौकरी लेने के इच्छुक नही हैं उन्हें एकमुश्त मुआवजा 5 लाख रुपये के हिसाब से दिया जाएगा।
इसके पूर्व बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा प्रभावितों के पुनर्वास हेतु विभिन्न पुनर्वास नीतियों पर राजस्व अधिकारियों व एसईसीएल के अधिकारियों तथा ग्रामवासियों के साथ गहन चर्चा की गयी। प्रभावितों के रोजगार के लिए कोल इंडिया लिमिटेड की नीति को सबसे बेहतर पाते हुए, उसके आधार पर ही पुनर्वास को सभी पक्षों द्वारा सहमति दी गयी। कलेक्टर श्री सिंह ने एसईसीएल के अधिकारियों को सभी कार्यवाही जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, एसडीएम घरघोड़ा श्री अशोक कुमार मार्बल, उप संचालक खनिज श्री बी.के.चंद्राकर, एसईसीएल से श्री संजय मिश्रा, श्री ए.के.पाण्डेय, श्री आर.बी.वर्मा सहित फगुरम के ग्रामवासी सर्वश्री महेन्द्र सारथी, आनंदराम, प्रेमबाई आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button