शहर में लगेंगे ट्वीन डस्टबीन
एमआईसी की बैठक में 25 एजेंडा पर की गई चर्चा
रायगढ़ः
शकु्रवार को महापौर कार्यालय में मेयर इन कौंसिल की बैठक हुई। इसमें शहर में ट्वीन डस्टबीन लगाने का निर्णय लिया गया। इसी तरह एमआईसी की बैठक में 25 एजेंडा पर चर्चा की गई।
मेयर श्रीमती जानकी काट्जू की अध्यक्षता में मेयर इन कौंसिल की बैठक दोपहर 3 बजे से शुरू हुई। सबसे पहले सम्बलपुरी गोठान निर्माण संबंधित एजेंडा पर चर्चा की गई, जिसे नियमानुसार स्वीकृति दी गई। इसी तरह सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत मुख्यमंत्री पेंशन, वृद्धा व विधवा पेशन, इंदिरागांधी राष्ट्रीय वृद्वा पेंशन, इंदिरागांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरागांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन, सुखद सहारा पेंशन व सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र हितग्राहियों के आवेदनों की स्वीकृति दी गई। इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर स्थित 8 दुकानों के लिए आफर दर निविदा निकाला गया था, जिसमें दो दुकानों के लिए आफर दर प्राप्त हुए थे। इसमें चर्चा करते हुए पुनः निविदा निकालने की सहमति बनी। स्टेशन रोड पर बने न्यू कम्प्लेक्स के लिए आए आफर दरों पर चर्चा की गई। इसमें कम आफर दर वाले दुकानों के लिए पुनः आफर दर निविदा जारी करने का निर्णय लिया गया। निगम के खाली पड़े भवनों का जनोपयोगी समुचित उपयोग व अधिक से अधिक सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालन के लिए खाली भवनों का उपयोग किए जाने की पुष्टि की गई। राष्ट्रीय परिवार सहायत के अंतर्गत 43 पात्र हितग्राहियों के आवेदनों स्वीकृति दी गई और 29 अपात्र आवेदनों की पुनः जांच कर आगामी बैठक में रखने के निर्देश दिए गए। इसी तरह बाबाधाम बाल उद्यान में आगन्तुकों के लिए 5 रूपए शुल्क लगाने की सहमति बनी। लोक सेवा केंद्र को प्रत्याशा में हुए भुगतान की पुष्टि की गई। जैव विविधता समिति की बैठक के अनुसार अनुसूचित जनजाति के 2 सदस्य व अनुसूचित जाति के 1 सदस्य रखने का निर्णय लिया गया। केएमटी महिला महाविद्यालय से सिविल लाइन मार्ग का नामकरण देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के नाम पर करने की स्वीकृति दी गई। केवाड़ाबाड़ी बस स्टैंड स्थित मंगल भवन में टेंडर से बचत फंड से शेड निर्माण करने और अतिरिक्त करीब एक लाख का भुगतान महापौर निधि से करने का निर्णय लिया गया। जिला कांग्रेस कमेटी भवन में स्वर्गीय नंदकुमार पटेल जी प्रतिमा स्थापित करने की स्वीकृति बनी। इसी तरह गुरु सिंह सभा, गुरुद्वारा, रागढ़ द्वारा सिक्खों के गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी के नाम से चैक जिसमें सेठ किरोड़ीमल चैक ढ़िमरापुर चैक से खरसिया जाने वाली रोड, वृंदावन कालोनी के सामने वाला चैक जिसका एक रास्ता सेठ किरोड़ीमल चैक, दुसरा रास्ता जिंदल व तीसरा रास्ता उर्दना की ओर जाता है का नामकरण की स्वीकृति दी गई। इसी तरह पंजरी प्लांट, रोजगार्डन व अन्य किसी चैक का नामकरण राजराजेश्वर भगवान सहस्त्र बाहु के नाम से करने संबंधित एजेंडा को परिषद में भेजने की सहमति बनी। वार्ड क्रमांक 14 में देवांगन घर से पुनीराम घर तक नाला निर्माण की स्वीकृति दी गई। इसी तर ट्रांसपोर्ट नगर में दुकान बनाने के लिए निगम द्वारा 450 वर्गफीट भूखंड आबंटित किया गया था, यहां फ्लाई ऐस डस्ट भराव होने के कारण हितग्राहियों के अमानत राशि वापस करने की स्वीकृति बनी। इसी तरह 14वें वित के तहत शहर में ट्वीन डस्टबीन लगाने का निर्णय लिया गया। मोदी नगर में पौनी पसारी योजना के तहत शेड निर्माण और एसएलआरएम सेंटर निर्माण करने की स्वीकृति दी गई। इसी तरह शहर के 6 जोन के लिए सफाई ठेका करने और महिला स्व. सहायता समूह को प्राथमिकता देने की सहमति बनी। लोककर्म, जल कार्य, विद्युत, यांत्रिकी, उद्यानिकी, सामान्य प्रशासन के लिए 227 उच्च कुशल, कुशल, अर्द्धकुशल व अकुशल कर्मचारियों की निविदा परिषद को भेजने की स्वीकृति बनी। बैठक में एमआईसी सदस्य श्री संजय देवांगन, श्री कमल पटेल, श्री लक्ष्मी साहू, श्री विकास ठेठवार, श्री सलीम नियारिया, श्री प्रभात साहू, श्री राकेश तालुकदार, श्री रत्थू जायसवाल, श्री शौकी लाल बघेल उपस्थित थे।
विधायक ने लिया संज्ञान
अचानक निगम पहुंचे विधायक श्री प्रकाश नायक ने भी एमआईसी की बैठक को संज्ञान में लिया। इस दौरान उन्होंने बैठक के एजेंडा और चर्चा की जानकारी ली और जरूरी सुझाव दिए।