कमिश्नर ने ठाना – रायगढ़ को नम्बर 1 लाना……

कमिश्नर ने है ठाना – रायगढ़ को नम्बर 1 है लाना

कलेक्टर भीम सिंह के सपनो का रायगढ़ बनाने में जुटे है आशुतोष पांडेय

रोक दी है 3 माह से खुद की तनख्वाह

रायगढ़ आज यदि हम शहर में निकलते है तो हर तरफ सौंदर्य का एक अलग नज़ारा देखने को मिलता है,और जुबां से निकल ही जाती है रायगढ सुघ्घर तो लगने लगा है,और तुरंत यह भी कहते है कि इस सुंदरता के पीछे भीम सिंह की सोच है जिसे जमीन पर उतारने के लिये नगर निगम के आयुक्त अशुतोष पांडेय ने कमर कस ली है,
उनकी कार्यशैली का प्रतिसाद अब लोगो को दिख रहा है,
आयुक्त ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर 1 लाने के लिये हर सम्भव प्रयास कर रहे है,अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों के कार्य मे कसावट लाने समय समय पर बैठक लेकर उपयुक्त निर्देश देते है विगत दिनों इसी तारतम्य में इन्होंने निगम के कई अधिकारी और कर्मचारियों के साथ अपने भी तनख्वाह को रोकी गई है
और यह जिद्द कर लिया कि जब तक रायगढ़ शहर को स्वच्छ और सुघ्घर रइगढ ना बना दें अपनी सेलरी नही लेंगे,किन्तु कुछ दिनों में उन्होंने देखा कि जिनका सेलरी रोका गया है वे कम आय वर्ग वाले है जिनके परिवार का भरण पोषण का एकमात्र वही साधन है तब आयुक्त ने उन अधीनस्थ कर्मचारियों की तनख्वाह को देने तत्काल प्रभावशील आदेश जारी कराया,पर अपनी तनख्वाह रोक कर सबकी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली जो बीते 3 माह से रुकी हुई है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी अधिकारी ने खुद की सैलरी रोक ली है और नगर में जो गंदगी हो रही है उसका जिम्मेदार खुद को मान लिया है।
कलेक्टर की सोच और कमिश्नर की कार्यशैली की बांधी हम देखे तो उसमें मैनपावर और रिक्सा बढ़ाकर हर घर तक पहुँच,100 प्रतिशत शोर्ष सेग्रिगेशन,रिसाइक्लिंग,100 मिनट में रैपिड एक्शन टीम से कचरे का निपटारा,वाल राइटिंग,
स्वच्छता गीत,नुक्कड़ नाटक एवं स्कूल कालेज के छात्रों के द्वारा प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता,पर्यावरण,जल संरक्षण को बढ़ावा देना,सामाजिक क्लब और एन एस एस का उपयोग करना,स्वच्छता जागरूकता रथ द्वारा अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियो द्वारा अपने हाथों से गिला और सूखा कचरा अलग अलग कर सांकेतिक जागरूकता लाना वही साल में 2 बार महासफाई अभियान के जरिये महापौर जानकी काट्जू,सभापति जयंत ठेठवार,नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी एम आई सी सदस्य,पार्षदगण,एल्डरमेन के एकजुटता के साथ रायगढ़ को सुघ्घर रइगढ़ बनाना,पर्यवारण प्रदूषण को दूर करने के लिये विशेष वाहन के द्वारा पानी का छिड़काव,कोरोना काल मे सार्वजनिक एवं निजी स्थलों पर सेनेटाइज कराना साथ ही विशेष वाहन द्वारा कोरोना मरीजों के मेडिकल वेस्ट का उठाव कराना इनकी उपलब्धियों में शामिल है।
नगर निगम के आयुक्त आशुतोष पांडे से पूछने पर बताया गया कि जब तक सर्वेक्षण की टीम नहीं चली जाती काम के बीच कोई आराम नहीं क्योंकि रायगढ़ में ही रहकर मुझे सेवा करना है सर्वे टीम जाने के बाद मैं तब तक अपनी सेलरी रोक कर रखूंगा जब तक मुझे संतोष न मिल जाए कि काम अच्छा हुआ है वही मैंने अपने निगम परिवार के कर्मचारियों को प्रेरणा देने की कोशिश की है कि उनका मनोबल ना टूटे इसलिए मैने अपनी सैलरी रोकी है।मैं हमेशा उनके साथ उनकी परेशानियों को सुलझाने ढाल की तरह खड़ा हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button