भुमिजा सिदार के पुत्र को दिया गया साइकल, स्कूल आने जाने में होगी सहूलियत
पत्थलगांव । पत्थलगांव शहर के जशपुर रोड स्थित जनपद कार्यालय के समीप बीते दिन सड़क दुर्घटना में पालीडीह के भूमिजा सिदार की हुई मौत मामले में मृतका के पुत्र रौशन सिदार को शुक्रवार को छत्तीसगढ़ शासन के तरफ से साइकल दिया गया । इस दौरान विधायक रामपुकार सिंह, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, एसडीएम रामशिला लाल ने पालीडीह निवासी रौशन सिंह सिदार को साइकल दिया । पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि बीते दिन भूमिजा सिदार के सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई थी एक निर्धन परिवार होने के कारण उनके पुत्र छात्र है जिसे स्कूल आने जाने में परेशनी होती थी जिसे आज साइकिल दिया गया है । जिससे उनको स्कूल आने जाने में साइकल मददगार साबित होगी । उन्होंने कहा कि साइकल से आने जाने से समय के बचत होगी जिससे बचे समय वह अपना पढ़ाई कर सकेंगे । उन्होंने बताया कि बीते दीन पहले शासन के तरफ से लैपटॉप भी दिया गया । वही मृतका के बड़ी पुत्री को जल्द डेली बेसिस पर नौकरी दि जाएगी । अगर वह पढ़ना चाहती है तो शासन उनका पढ़ाई की सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर आश्वस्त किया गया है । विधायक ने कहा कि कलेक्टर साहब से बात हुई है । जल्द ही मृतका के पुत्री को नौकरी दी जाएगी । जिससे उनके परिवार में आर्थिक स्रोत बना रहे । इस मौके पर प्रदेश महामंत्री श्रीमती आरती सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल, डीडीसी रत्ना पैंकरा, कुलविंदर सिंह भाटिया, महेंद्र अग्रवाल, अतुल त्रिपाठी, छ्त्रमोहन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।