क्रिकेट में जिला क्रिकेट संघ के प्रयास को मिल रही सफ़लता
अंडर 19 में स्टेट कैंप हेतु तुषार और अंबुज चयनित
बीसीसीआई के निर्देश पर छत्तीसग़ढ स्टेट क्रिकेट संघ अंडर 19 की राज्य स्तरीय टीम के चयन हेतु सलेक्शन मैच की घोषणा की गई है जिसमें शामिल टीमों में जिला क्रिकेट संघ के उदीयमान खिलाड़ी तुषार शर्मा और अंबुज मिश्रा का चयन किया गया है। ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि सीएससीएस द्वारा कोरोना काल मे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कोविड 19 की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए राज्य स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए छत्तीसग़ढ के उदीयमान खिलाड़ियों को चयनित कर सलेक्शन मैच करवाया जाएगा जिसके बाद प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से मजबूत टीम अंडर 19 की चुनी जायेगी। अंबुज मिश्रा और तुषार शर्मा के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय और सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं। सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों ही खिलाड़ी सलेक्शन मैच में हिस्सा लेने के लिए भिलाई रवाना हो गए हैं।