चेम्बर आॅफ कामर्स के चुनाव सुशील रामदास व शक्ति ने किया धुआंधार जनसंपर्क

चेम्बर आॅफ कामर्स के चुनाव सुशील रामदास व शक्ति ने किया धुआंधार जनसंपर्क


नगर के व्यापारिक संस्थानों में व्यापारी एकता पैनल के उम्मीदवारों ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव के प्रदेश उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुशील रामदास व प्रदेश मंत्री पद के उम्मीदवार शक्ति ने नगर के श्याम टाकिज रोड, स्टेशन रोड, पुरानी हटरी, सुभाष चैक न्यू मार्केट और शनि मंदिर रोड स्थित सभी व्यापारिक संस्थानों में जनसंपर्क किया। इस दौरान नगर के व्यपारियों से मिल रहे समर्थन को सुशील रामदास ने विनम्रता से स्वीकार करते हुए कहा कि एक लम्बे अरसे से आप सभी का मैं ही नहीं बल्कि मेरा पूरा परिवार योगदान देता आ रहा है और देता रहेगा। चंूकि व्यापार हमारे समाज ही नहीं अपितु देश के रीढ़ की हड्डी होती है। इसलिए मेरा मानना है कि व्यापारी अपने देश और समाज की सेवा करते हैं और उनके सम्मान की रक्षा का अवसर यदि मुझे प्राप्त होता है, तो मैं अपना सौ प्रतिशत देकर व्यापारिक हितों और व्यापारियों के सम्मान की रक्षा करूंगा। चाहे वह किसी वर्ग का व्यापारी हो व्यापारी का एक ही वर्ग होता है। उसके सम्मान का रक्षा करना ही चेम्बर का कार्य है और मैं उसके लिए हमेशा अपना सौ प्रतिशत दूंगा। इस जन सम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से बजरंग महामिया, सुनील रामदास, संजय कार्ड, आनंद नहाणिया, पंकज गोयल, विनोद वट्टीमार, राजेन्द्र अग्रवाल चेम्बर, राजेश अग्र्रवाल मंत्री, राज कुमार गोड़म, मनोज बजाणिया, रवि बजाणिया, मनोज कम्यूनिकेशन, गुड्डू मोदी, राहुल अग्रवाल बालाजी, गौरी शंकर नरेड़ी, राकेश अग्रवाल ए आर ग्रुप, मुकेश अग्रवाल ए आर ग्रुप, साहिल बंसल, अजय अग्रवाल के पी, संजय अग्रवाल के पी, पवन अग्रवाल आर बी एल एन, संतोष अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल तुलसी, सहज अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, आशीष मित्तल, सौरभ बट्टीमार, प्रतीक अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल, हर्षित मेहता, नितेश शर्मा, सुमित शर्मा, हर्ष अग्रवाल, ललित बोंदिया, बजरंग अग्रवाल जुटमिल, प्रदीप श्रृंगी, नंदलाल मोटवानी, मनोज गायत्री जेनरल स्टोर, रूषेन कुमार, अनिल गर्ग, अजय खत्री, टिल्लू शर्मा सहित नगर अन्य कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

सुशील और शक्ति को व्यापारियों का मिल रहा है प्रचुर समर्थन  
जन सम्पर्क के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी सुशील रामदास और प्रदेश मंत्री पद के प्रत्याशी शक्ति को हर व्यापारिक संस्थानों का समर्थन मिल रहा है। व्यापारिक संस्थानों में पहुंचने पर उन्हें व्यापारियों द्वारा भाव पूर्वक समर्थन मिल रहा है। जिसे देखकर दोनों प्रत्याशी अपने जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं। गौरतलब है कि सुशील रामदास का पूरा परिवार समाजसेवा में रायगढ़ जिला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में नामचीन परिवार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button