छिछौर उमरिया में विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ महिमा बाल लीला में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल शामिल हूऐ,
छिछौर उमरिया में विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ महिमा बाल लीला का हुआ समापन
पूर्व विधायक विजय भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष हुए शामिल
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के पुसौर क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत छिछौर उमरिया के महिमा बाल लीला आश्रम में विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ का आयोजन किया गया यह आयोजन पिछले नो वर्षो से यहां आयोजित किया जा रहा है | विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ महिमा बाल लीला में पधारे श्री बीरेन्द्र बाबा वलकलधारी महाराज के पावन उपस्थिति में आयोजित किया गया | आयोजित तीन दिवसीय महिमा बाल लीला यज्ञ जिसमें श्रद्धालु यहां पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर भव्य भण्डारे का प्रसाद ग्रहण कर आनंद महसुस करते है इस आयोजन में पुसौर क्षेत्र के साथ साथ जिले व आस पास के अलग- अलग क्षेत्रों से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं |विश्व शांति ब्रम्ह महिमा बाल लीला यज्ञ के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई अंतिम दिन पूर्णाहूति पश्चात भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया|
आयोजन के अंतिम एव तीसरे दिन रायगढ़ विधान सभा के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल भी आयेजन स्थल पहुचकर सर्व प्रथम यज्ञ में पधारे वलकलधारी बीरेन्द्र बाबा के चरणो को स्पर्श कर ,प्रणाम के साथ बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया एव आयोजन समिति से मिलकर सफल आयोजन के लिए बधाई दी|