जिला अस्पताल के सीबीसी मशीन खराब होने से लोगो को हो रही परेशानी
रायगढ़ 03.04.2021 जिला अस्पताल के सीबीसी जांच मशीन कई महीनों से खराब होने की खबर है लेकिन इसके बाद भी यहां आने वाले मरीजों का सीबीसी जांच पर्ची काटा जा रहा है। इसके अलावा रायगढ़ जिले व जिले के आस पास के लोग अपना इलाज कराने आते हैं जिला अस्पताल में मशीन खराब की वजह से उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है और मरीज इधर उधर भटकने को मजबूर हो जाते हैं
जनकारी के अनुसार मरीजों को जांच के नाम पर अधिक राशि चुकानी पड़ रही है।
मरीजों का यह कहना है कि यहां आने के बाद एक ही छत के नीचे सभी जांच से लेकर उपचार तक मुहैया हो जाएगा, जिससे मरीज व परिजनों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन यहां की व्यवस्था दिनों-दिन चरमरा रही है। हालांकि इसकी जानकारी अस्पताल के बड़े अधिकारियों को भी है, लेकिन व्यवस्था सुधारने के बजाय जैसे-तैसे काम चलाया जा रहा है। अब देखना है कि जिला अस्पताल प्रबधक की कुभकर्णीय नीद कब खुलेगा जिला अस्पताल अपने बीमार को मशीन का उपचार कब कराएगा ताकि इस गर्मी के मौसम में आने वाले मरीजों को भटकना न पड़े.