जिला न्यायालय में भृत्य के पद पर भर्ती प्रक्रिया को रखा गया स्थगित
रायगढ़, 9 मार्च 2021/ जिला न्यायालय रायगढ़ द्वारा जारी विभिन्न पदों में भृत्य एवं भृत्य (नैमेत्तिक)की भर्ती छ.ग.शासन, वित्त विभाग, मंत्रालय के निर्देश में माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के माध्यम से वित्त विभाग से पुन: अनुमति चाही गई है, अनुमति प्राप्त होने तक उक्त भर्ती प्रक्रिया को स्थगित रखा गया है। विस्तृत जानकारी के लिये जिला न्यायालय, रायगढ़ के वेबसाईड ecourts.gov.in/raigarh में देखा जा सकता है।