पं. मदन मोहन मालवीय भोजपुरी समाज की अहम बैठक 7 मार्च को रखी गई
पं. मदन मोहन मालवीय भोजपुरी समाज की अहम बैठक 7 मार्च को रखी गई
रायगढ़।पंडित मदन मोहन मालवीय भोजपुरी समाज की बैठक 7 मार्च को दोपहर 3:00 बजे रेल्वे स्टेशन के पास रेल्वे समुदायिक भवन सुनिश्चित किया गया है।जिसमे रायगढ जिला अंतर्गत रहने वाले समस्त उत्तर प्रदेश बिहार एवं झारखंड के भाइयों से पंडित मदन मोहन मालवीय भोजपुरी समाज आग्रह करता है की इस बैठक में अवश्य पहुंचे। बैठक हेतु किसी प्रकार की फोन अथवा पत्राचार के माध्यम से बुलावा नहीं दिया गया है अतः इस विज्ञप्ति कोही अपना बुलावा समझकर अवश्य पधारें।
समाज का प्रमुख उद्देश्य रायगढ शहर अंतर्गत समाजिक धर्मशाला का निर्माण करवाना साथ ही किसी प्रकार के विपत्ति के समय सभी समाज के लोगों तक सहयोग पहचाना। समाज को आगे बढ़ाने एवं अधिक से अधिक लोगों को समाज से जोड़ना और सभी सभी का एक दूसरे से जान पहचान भी करवा सके। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति का कोई सलाह अथवा सुझाव समाज को संगठित करने के लिए देना चाहे तो आप आवश्यक बताएं। इस बैठक के उपरांत ही समाज के कार्य करने का एजेंडा एवं दिशा आप सभी के सामूहिक सलाह एवं सहमति से 7 मार्च को बैठक में ही तय की जाएगी।
निवेदक
पंडित मदन मोहन मालवीय भोजपुरी समाज रायगढ
95891-07084. 95751-00444. 78790-72286. 94252-52521. 94241-82954. 98933-84479. 99814-63901. 96447-78366. 93011-91480