परिवार के लोगों के बीच घर पर रहकर ही होली की खुशियाँ मनायें लोग – विकास केड़िया
परिवार के लोगों के बीच घर पर रहकर ही होली की खुशियाँ मनायें लोग – विकास केड़िया
सार्वजनिक जगहों पर होली खेलने से बचें लोग
रायगढ़ – प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए युवा भाजपा नेता व पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास केड़िया ने विज्ञप्ति जारी करते हुए रायगढ़ वासियों से अपील की है कि सार्वजनिक जगहों पर होली खेलने से बचें। आगे उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के दूसरे लहर व संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लोगों को चाहिए कि अपने परिवार के लोगों के बीच घर पर रहकर ही होली मनाएं और इसका भी ध्यान रखें कि आपके संक्रमित होने पर पूरे परिवार पर संकट आ सकता है।
आगे जारी विज्ञप्ति में युवा नेता ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में धारा 144 लागू किया गया है ऐसे में हरेक नागरिक की जिम्मेदारी बनती हैं कि वो शहर और समाज के हित में कोरोना के खिलाफ जिला प्रशासन की मुहिम को पूरा सहयोग दें तभी हम कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर विजय हासिल कर सकते हैं।