पूरी नहीं हुई मांगे, आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सहकारी समिति !

रायगढ़। पूरे प्रदेश में नवंबर महीने से धान की खरीदी शुरू होनी है। जिससे पहले समिति के प्रबंधक और शासन के बीच फंस गया है। मांगे पूरी नहीं होने पर 18 अक्टूबर से आदिम जाति एवं सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे रखी है। आदिम जाति एवं सेवा सहकारी समिति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तो सभी समितियों में धान खरीदी कार्य का बहिष्कार किया जायेगा। सात ही कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
यह है मांगे – शासन धान खरीदी से पहले उपार्जन केंद्रों में शासन सुखत का प्रावधान करे।
2.धान खरीदी में प्रासंगिक व्यय / सुरक्षा व्यय को 12 रूपये से बढ़ाकर 30 रुपये प्रति क्विंटल करे तथा धान खरीदी में कमीशन 32 रूपये से बढ़ाकर 50 रू प्रति क्विटल करें।