बसपा के पूर्व जिला सचिव ने थामा भाजपा का दामन
बसपा के पूर्व जिला सचिव ने थामा भाजपा का दामन.
राजनीति गलियारों बहुत दिनों से चर्चा थी कि बसपा के पूर्व जिला सचिव संतोष यादव भाजपा का दामन थाम सकते हैं और वह यूथ आईकॉन श्री ओ पी चौधरी जी से बहुत ही प्रभावित थे उनका कहना था कि जिस प्रकार श्री ओपी चौधरी जी आईएएस की नौकरी छोड़ कर मन में राष्ट्रप्रेम लेकर राजनीति में आयाऔर युवा वर्ग का सही मार्गदर्शन व कैरियर गाइडेंस अभियान चलाकर युवाओं को सही रास्ता दिखाया और जीवन में एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का जो जज्बा श्री चौधरी जी में है वह हम सब के लिए एक सीख है चुनाव के परिणाम भले जो कुछ भी हो पर बच्चे हो चाहे युवा या बुजुर्ग सभी के दिलों में राज करने वाले चौधरी जी ही हैं चुनाव के बाद भी वह छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान और युवा वर्ग के हक के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष अपनी हमेशा बात रखते हैं और उनकी कभी ना हार मानने वाली और ना कभी थकने वाली आदत निश्चय ही उन्हें एक दिन बहुत ऊंचे मुकाम तक पहुंचाएगी और मैं श्री चौधरी जी से प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश की मंशा जाहिर की थी और आज मैंने भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री उमेश अग्रवाल जी गमछा पहन कर भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया