महापौर और आयुक्त ने किया जिंदल के वर्मी कम्पोस्ट खाद सेंटर एवम एस टी पी का निरीक्षण
महापौर और आयुक्त ने किया जिंदल के वर्मी कम्पोस्ट खाद सेंटर एवम एस टी पी का निरीक्षण
रायगढ़ नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू, आयुक्त आशुतोष पांडेय एवम निगम अमला जिंदल स्टील पावर लिमिटेड स्थित वर्मी कम्पोस्ट खाद सेंटर का निरीक्षण करने निगम अमला के साथ पहुँचे,
स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम इस हफ्ते कभी भी निरीक्षण में आ आ सकती है,निगम के महापौर जानकी काट्जू एवम निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय बेहतर से बेहतर करने का प्रयास कर रहे है ताकि रैंकिंग नम्बर 1 हो सके,उसी तारतम्य में निगम अमला के साथ जिंदल अंतर्गत वर्मी कम्पोस्टिंग सेंटर का निरीक्षण कर वहां के इंचार्ज से जानकारी लिया और उपयोगी बातों को निगम के सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी को अपने सेंटर में प्रयोग करने निर्देश दिया।वहां से एस टी पी प्लांट जाकर मलिन पानी के क्लीन होने तक के प्रक्रिया का पूर्ण जानकारी लेते हुए निरीक्षण किया एवम निगम के अधिकारीयो को निर्देश दिया।
वहां से जिंदल स्कूल भी गए स्कूल स्टाफ ने पूरा स्कूल भ्रमण कराया, लॉकडाउन में पूरे स्कूल कंपाउंड को अलग अलग कलाकृतियों से स्कूल बस स्टाफ द्वारा बनाया गया जानकर आयुक्त ने तारीफ भी की ,बताया गया कि इन कलाकृतियों की सोच स्कूल के प्राचार्य की ही है।निरीक्षण दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,अमृत काट्जू,नगर निगम के ई ई नित्यानंद उपाध्याय,स्थापना प्रभारी धर्मेंद्र पांडेय,सब इंजीनियर,अघरिया,ऋषि राठौर,सूरज देवांगन,विजेंद्र गुप्ता,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भुपेश सिंह,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय भी उपस्थित रहे।