विधायक चक्रधर सिंह मितानिन प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित हुए

रायगढ़ / लैलूंगा – विकास खण्ड लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत मितानिन प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का चल रहा है ज्ञात हो कि लैलूंगा विकास खण्ड में चरण बद्ध मितानिनों का प्रशिक्षण चल रहा है जिसमें लगभग 100 से अधिक मितानिन प्रशिक्षण ले रही है प्रशिक्षण के दौरान प्रेरकों द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें कोरोना वायरस महामारी से संबंधित प्रशिक्षण पर जोर दिया गया ताकि ग्रामीणों को मितानिन बेहतर तरीके से कोरोना महमारी से बचाव के संबंध में जानकारी दे सकेंगीं उपस्थित सभी मितानिनो को प्रशिक्षण में स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां दी जा रही है जिसे मितानिन कापी में नोट कर रही है प्रशिक्षण कोरोना महामारी को देखते हुए शासन के गाइडलाइन अनुसार सप्ताह भर से चल रहा है उन्होने बताया यह प्रशिक्षण अभी 28 मार्च तक चलेगा प्रशिक्षण में मितानिनो का अलग – अलग बैच बनाकर स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय में प्रेरक ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे नवजात शिशु विकसित के बारे में , बच्चों में निमोनिया हो जाता हैं उसके बारे में, इसके अलावा ब्लड की कमी के कारण पीलिया होती है मलेरिया बुखार, उल्टी दस्त जैसी बिमारियां जिसका तत्तकाल उपचार किया जा सके इस प्रशिक्षण में बिमारी के लक्षण व बिमारी से निजात हेतु ग्रामीण जन को ड़ाक्टर की सलाह लेने के लिए जागरूक संबंधित मितानिनो को प्रशिक्षण दे रहे है वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में मुख्य आतिथ्य के रूप में उपस्थित विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने अपने उदबोधन में प्रेरकों सहित मितानिनो के कार्यो को सराहा है वहीं ग्रामीण जन को स्वास्थ्य हेतू बेहतर कार्य के लिए मितानिनो को बधाई व शुभकामनाए दी प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लाक समन्वयक गीता यादव , बोधराम डेलकी , रंजनी केरकेट्टा , भारती गुप्ता , सिरमती पैंकरा , रविन्द्र कुमार चौहान , अशोक मिंज , तमला यादव , सहोद्रा पाण्डेय , माधुरी परजा , कुवंरमती भगत , बलिता श्रीवास , गोपी राम गुप्ता , चमेली श्रीवास , बिमला खलखो , सुनिता भगत , हेमकुमारी पटेल , शिववती पैंकरा , रुकमणी वैष्णव , रुपा देवी , जासी भगत , सहित कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण पैंकरा, लखन लाल सारथी उपाध्यक्ष , शौकीलाल प्रधान , रुखराम सिदार , जदुमणी पटेल , खगेश्वर प्रधान , मनोज पटेल , डिगरी प्रधान , केदारनाथ पैकरा , चमर साय पैंकरा , केदारनाथ पटेल , शंकर साय सहित अन्य की गरिमामयी उपस्थिति रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button