विश्वात्म चेतना परिषद रायगढ़ आनन्द निलयम आश्रम गढ़उमरिया में भव्य नवरात्र उपासना

विश्वात्म चेतना परिषद रायगढ़ आनन्द निलयम आश्रम गढ़उमरिया में भव्य नवरात्र उपासना

रायगढ़। आनन्द निलयम आश्रम गढ़उमरिया में दिनांक 17/03/2021 बुधवार को संध्या 5.00 बजे पूज्यपाद सद्गुरूदेव परमहंस स्वामी श्री सत्य प्रज्ञानंद सरस्वती जी महाराज की दिव्य उपस्थिति में वासंतिक नवरात्र उपासना पूजन एवं सत्संग भव्य रूप से मनाने परिषद के भक्तों, शिष्यों एवं आसपास के ग्रामवासियों के द्वारा चर्चा करने हेतु बैठक रखा गया तथा सर्वसम्मति से माता भगवती विश्वात्मिका का 13 अप्रैल से 21 अप्रैल 2021 तक पूजन भव्यतम रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर पूज्यपाद परमहंस स्वामी जी का आशीर्वचन सन्ध्याकालीन सत्र में प्रतिदिन होगा। सभापति श्री सुरेश शर्मा जी ने उपस्थित सदस्यों को सभी को तन, मन से सहयोग करने का आव्हान किया तथा इस वर्ष शक्ति पूजन को शिव पीठ अशुतोष सिध्द वट वृक्ष मण्डप में करने का प्रस्ताव दिया गया। यहां यह उल्लेखनीय है कि आश्रम परिसर में विराजित वट वृक्ष दर्शनीय है अल्पकाल में ही अर्थात लगभग 12 वर्षों में यह वट वृक्ष अपनी विशालता एवं भव्यता के कारण दर्शनीय है, उसी आशुतोष पीठ में वासंतिक नवरात्र उपासना, पूजन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
सभा के अंत में परिषद के सचिव श्री सुनील बसंल जी द्वारा उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा पूज्यपाद परमहंस स्वामी श्री सत्यप्रज्ञानन्द सरस्वती जी महाराज के द्वारा स्वस्ति वाचन पाठ के द्वारा सभा का समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button