सफाई कर्मचारियों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन पार्षदों को शहर की सफाई का ठेका न देने की लगाई गुहार
वार्डों में सफाई कराने निगम ने जारी किया टेंडर
रायगढ़ — शहर के वार्डों में सफाई कराने के लिए नगर निगम ने टेंडर जारी किया है। सफाई कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर इन टेंडर में निगम के जनप्रतिनिधियों को शामिल नहीं होने देने की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि पहले जिस भी एजेंसियों को सफाई का काम दिया गया उनसे पार्षद काम लेते रहे हैं। इसके बाद ईएसआईसी और ईपीएफ उन्हें नहीं दिया जाता है। 2013 से लेकर अब तक चार कंपनियों को ठेका दिया जा चुका है। ठेका अप्रत्यक्ष रूप से जनप्रतिनिधि हासिल कर लेते हैं। स्व सहायता समूह को काम दिलाने की मांग की गई है। कर्मचारियों ने कहा कि इस बार भी पर्दे के पीछे से जनप्रतिनिधि फिर से काम करने की तैयारी में हैं, इसलिए टेंडर प्रोसेस या व्यवस्था में ऐसा बदलाव लाया जाए ताकि जनप्रतिनिधि ठेका ना पा सकें। और सफाई व्यवस्था अच्छी से हो सके.