सरिया में पुलिस ने लगाया जन चौपाल पुलिस अधीक्षक ने सुनी ग्रामिणो की समस्या

एसपी रायगढ़ की #सरिया में पुलिस जन चौपाल…..

वृहद जन चौपाल में जागरूकता को बताए साइबर क्राइम को मात देने बड़ा हथियार

निराकृत हुए कई शिकायतें, चौपाल में खेल मैदान सहित कई मांगें आई सामने….

समर्पण में जोड़े गए बुजुर्गों में कंबल व साड़ी का वितरण, होनहार छात्राओं को पुरस्कार ….

आदर्श विवाह करने वाले 12 जोड़ो, बाढ़ रेस्क्यू में शामिल नाविकों और कोरोना फाइटर्स का हुआ सम्मान सरिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 24.02.2021 को थाना क्षेत्र में वृहद रूप से *पुलिस जन चौपाल* का आयोजन किया गया था । चौपाल में रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सीधे नगरवासियों से रूबरू होकर शिकायतों व मांगो से अवगत होंगे, इसकी जानकारी थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक डी.के. मार्कण्डेय द्वारा पूर्व ही थाना क्षेत्र में मुनादी कर दी गई थी जिस पर भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, सचिव व ग्रामवासी उपस्थित हुए थे । कार्यक्रम दौरान मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सी.एम.ओ. सरिया श्री मजिद खान, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री स्वप्निल स्वर्णकार, जनप्रतिनिधि श्री किशन अग्रवाल, श्री बंशी अग्रवाल का डीएसपी गरिमा द्विवेदी द्वारा स्वागत कर अपने उद्बोधन में महिलाओं, बच्चों विशेषकर स्कूली व कॉलेज छात्रों की सुरक्षा को लेकर उनके कानूनी अधिकारों जानकारी देकर घरेलू हिंसा, लैंगिक एवं यौन उत्पीडन की घटनाओं को बिना दबाए पुलिस के समक्ष लाने को बोली । पुलिस जन चौपाल में उपस्थित सरिया के श्री बंशी लाल अग्रवाल एवं किशन लाल अग्रवाल द्वारा रायगढ़ एसपी संतोष सिंह के कार्यों की प्रशंसा कर जन चौपाल को लाभकारी बताए, इसके बाद चौपाल में उपस्थित जन समूह के समक्ष पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह अपनी बात रखे । एसपी संतोष सिंह बताये कि लगातार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस जन चौपाल लगाई जा रही है, इस जन चौपाल के माध्यम से कई शिकायतों का निराकरण चौपाल में ही किया जाता है, कुछ लोग कारणवश कार्यालय या थाना नहीं जा पाते या फिर जाने से संकोच करते हैं वे अपनी बात चौपाल में रखते हैं । चौपाल में साइबर क्राइम की जानकारी देते हुये बताये कि साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपना कर लोगों को ठग रहे हैं, फर्जी लिंक भेज कर, एटीएम ओटीपी, बैंक अधिकारी बनकर जानकारी लेकर साइबर अपराध को अंजाम देते हैं । ऐसे लोगों से केवल आपकी जागरूकता बचा सकती है, इसलिये जिले में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं । आगे उन्होंने सोशल मीडिया पर हो रही अपराधिक घटनाओं के संबंध में जानकारी देकर इनसे बचने व सावधानी बरतने को कहा गया । सरियावासियों को उनके द्वारा नशा मुक्त सरिया रखने तथा अवैध जुआ, शराब, सट्टा पर कार्यवाही हेतु पुलिस का सहयोग करना बताये । अपने हर जन चौपाल में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बुजुर्गो का सम्मान कर उनकी समस्याओं जानना तथा बच्चों को प्रोत्साहित करने का कार्य इस पुलिस जन चौपाल में भी हुआ । यहां सरिया थाना क्षेत्र की होनहार स्कूली एवं कॉलेज छात्राओं को उपहार स्वरूप पेन, डायरी देकर आगे की पढ़ाई के लिए पुलिस अधीक्षक शुभकामनाएं दिये । सरिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में समर्पण अभियान के तहत जोड़े गए सीनियर सिटीजन को एसपी संतोष सिंह के हाथों कंबल, साड़ी का वितरण किया गया, साथ ही सभी का कुशलक्षेम जाने। इसी क्रम में बाढ़ दौरान लोगों की जान बचाने पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने वाले नाविकों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया । वहीं कोरोना कॉल में पुलिस के सहयोगी रहे व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया । जन चौपाल में सबसे खास बात यह रही कि सरिया थाना क्षेत्र के 12 जोड़ों द्वारा *आदर्श विवाह* संपन्न कर लोगों के सामने उदाहरण पेश किया गया है । चौपाल में जानकारी मिली कि थानाक्षेत्र के 12 जोड़ों ने बिना दहेज लिये कम खर्च में विवाह संपन्न किए । इनकी प्रशंसा कर प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस अधीक्षक द्वारा वैवाहिक जीवन हेतु शुभकामनाएं दी गई है । जिसके बाद जन चौपाल में अपनी शिकायत व मांग लेकर आये महिलाओं एवं पुरुषों से पुलिस अधीक्षक एक-एक कर रूबरू हुए । शिकायतकर्ताओं में कुछ की शिकायतें पति-पत्नी विवाद, झगड़ा मारपीट, जमीन विवाद को लेकर था जिसकी थाना प्रभारी से जानकारी लेकर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये । कुछ लोगों द्वारा सरिया थाना क्षेत्र में पूर्णत: जुआ-सट्टा व शराब बंद करने की मांग एसपी से किये जिस पर ऐसी अवैधानिक कृत्यों की जानकारी सीधे देने कहते हुये सरिया पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करना बताए । पुलिस जन चौपाल में सरिया थाना के सामने मैदान को पुलिस मैदान बनाए जाने की मांग पर शीघ्र ही इस मैदान को खेल मैदान बनाए जाने की बात पुलिस अधीक्षक द्वारा कही गई । चौपाल में करीब 15 लिखित शिकायतें भी प्राप्त हुई जिन पर समयावधि में वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी सरिया को निर्देश देकर डीएसपी गरिमा द्विवेदी को शिकायतों एवं जन चौपाल का फॉलोअप से अवगत कराने निर्देशित किये । पुलिस जन चौपाल में सरिया क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, मीडिया साथी, सरिया थाना स्टाफ सहित आसपास गांव के करीब 500 से अधिक की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button