साइकिल पर निकल निगम आयुक्त ले रहे स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों का जायजा
ताबड़तोड़ कार्यवाही के साथ चालान भी काटी 4000 रु
रायगढ़ जिला कलेक्टर भीमसिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त अशुतोष पांडेय एवम उनकी टीम ने स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर शहर का निरीक्षण किया।
स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम कभी भी आ सकती है जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन और नगर निगम ने कमर कस लिया है निगमायुक्त अशुतोष पांडेय सुबह से ही साइकिल पर अपनी पूरी टीम के साथ निकलकर हर जगह का भ्रमण कर कार्यवाही भी कर रहे हैं आज भी शहर के करीब दर्जनों अवैध अतिक्रमण के दुकानदारों के शेड एवं नाली के ऊपर अतिक्रमण को हटवाया बोइर दादर स्थित मटन मार्केट को व्यवस्थित करने की समझाइश दी गई साथ ही साथ वहां कई दुकानों सहित कचरा फेकने वाले घरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 4000 रूपये का चालान भी काटा गया।जब चक्रधर नगर बस स्टैंड आयुक्त और उनकी टीम पहुंची तो वहां सभी ठेला वालों से चर्चा कर उन्हें स्टील बॉडी वाली दुकान लेने की अपील की साथ ही साथ बैंक से लोन दिलाने में भी उन्हें हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने की बात कही गई।
लगातार निगम को मुकुट नगर स्थित सेप्टिक टैंक में गंदगी की शिकायत मिल रही थी, जिसका आज निरीक्षण कर तत्काल सफाई अधिकारियों को साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण करते हुए जब निगम का अमला हेमू कॉलोनी चौक पहुंचा तो वहां पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से गौशाला बनाया हुआ दिखाई दिया जिसे कड़ी समझाइश देकर तत्काल वहां पर गौशाला हटाकर साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए।
इससे पहले भी कई बार निगम द्वारा इस अवैध गौशाला पर कार्रवाही की गई है।
जिस प्रकार से पूरा जिला प्रशासन और नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंकिंग बढ़ाने के लिए मेहनत कर रहा है निश्चित तौर पर इसका परिणाम नजर आएगा जब हर व्यक्ति खुद संकल्पित होकर कचरा बाहर फेकना बंद करेग तभी सुघ्घर रायगढ़ की कल्पना पूरी होगी।
आज के निरीक्षण दौरान अतिक्रमण अधिकारी भुपेश सिंह,स्थापना प्रभारी धर्मेंद पांडेय,प्रतुल श्रीवास्तव,वाहन विभाग प्रभारी सूरज देवांगन,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,रमेश ताँती,सफाई दरोगा,प्रमोद,अरविंद द्विवेदी,भी शामिल रहे।