सुलभ शौचालय बंद रहने से लोग परेशान
सुलभ शौचालय बंद रहने से लोग परेशान
रायगढ़— जिला पंचायत स्थित नगर निगम द्वारा सुलभ शौचालय निर्माण कराया तो हैं, पर उक्त सुलभ शौचालय के गेट मे प्रायःताला जड़े रहता है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, नगर निगम द्वारा संचालित यह सुलभ शौचालय के संचालक सुलभ शौचालय में ताला जड़ का कही दूसरे जगह काम करने जाता हैं, संचालक का कहना हैं की उक्त सुलभ शौचालय में लोगो की बहुत कम आना जाना है, जिसके कारण आमदनी भी बहुत कम होती है जितने आमदनी मिलती है उतने में उसके और परिवार की भरण पोषण नही हो पाती है, न ही उसे नगर निगम बेतन देती है. जिसके कारण वे दूसरे जगह काम करने जाती है,