सुशील रामदास व शक्ति अग्रवाल ने नगर के कई मुख्य मार्ग के प्रतिष्ठानों में किया जनसम्पर्क

नगर के प्रतिष्ठानों में व्यापारी एकता पैनल के उम्मीदवारों को व्यापारियों से मिल रहा है आत्मिक समर्थन स्व स्फूर्त अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों से निकल कर एकता पैनल का कर रहे हैं प्रचार
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव के व्यापारी एकता पैनल से प्रदेश उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुशील रामदास व प्रदेश मंत्री पद के उम्मीदवार शक्ति अग्रवाल को जनसम्पर्क के दौरान व्यापारियों का स्नेह भरे आर्शीवाद के साथ – साथ हृदय से समर्थन मिल रहा है। जिसको उनके जनसम्पर्क के दौरान देखा जा सकता है। जहां एक तरफ जनसम्पर्क में व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों से निकल कर एकता पैनल के प्रचार में स्व स्फूर्त समर्थन दे रहे हैं। वहीं वयोवृद्ध स्वजन व्यापारी गण अपने स्नेहिल हृदय से जीत की कामना के साथ अपना आर्शीवाद सुशील रामदास व शक्ति अग्रवाल को दे रहे हैं। कल व्यापारी एकता पैनल के दोनों प्रत्याशियों ने नगर के जुटमिल से कोड़ातराई, न्यू मार्केट, गौरी मंदिर चैक, इतवारी बजार, अग्रसेन चैक और महात्मा गांधी रोड स्थित सभी व्यापारिक संस्थानों में जनसंपर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान मिल रहे समर्थन को प्रदेश उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुशील रामदास व शक्ति अग्रवाल ने प्रणाम निवेदित करते हुए कहा कि सभी व्यापारी बंधुओं द्वारा मिल रहे आर्शीवाद को हम सर माथे लगाते हैं और उनको आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनके द्वारा दी जाने वाली दायित्व, का निर्वहन हम पूरी शिद्दत के साथ करेंगे। साथ ही उनकी व्यापारिक समस्या हमारी व्यक्तिगत समस्या होगी और हम जिस तरह अपने व्यक्तिगत समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी पूर्ण शक्ति के साथ प्रयास करते हैं। उसी तरह समस्त व्यापारियों की समस्याएं हमारी व्यक्तिगत समस्याएं होंगी। इस जन सम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से नंद लाल मोटवानी, सुनील रामदास, अनुप रतेरिया, राजेन्द्र अग्रवाल चेम्बर, राजेश अग्रवाल, प्रतिक अग्रवाल, हितेश सोनालिया, मनोज बजाणिया, आनंद बजाणिया, रवि बजाणिया, मुकेश अग्रवाल, आनंद नहाणिया, पंकज गोयल, राजेश अग्रवाल इतवारी बाजार, मनोज अग्रवाल कम्यूनिकेशन, बजरंग महामिया, संजय कार्ड, बजरंग अग्रवाल जुटमिल, आशीष महामिया, विजय अग्रवाल एन आर, अधिश रतेरिया, पवन बलानी, कमलेश रतेरिया, रवि प्रकाश इलेक्ट्रिकल, सुरेश माधवानी, हर्ष अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, सौरभ बट्टीमार, साहिल बंसल, अभिनव अग्रवाल, गिरधर खेमका, उत्तम एन आर, दीपक बोरवेल, राजेश अग्रवाल बबल, गौरव बी डी, सुमित शर्मा, अमित शर्मा, नरेन्द्र ठेठवार, गोलू यादव, अनिल गर्ग, कैलाश तुलसी, विनोद बाबेडायिंग, शंकर अग्रवाल, सौरभ फैंसी, रमेश अग्रवाल बजरंग विशाल, महेन्द्र बंसल, किशोर बंसल, महेश केडिया, विनोद अजन्ता, सहज अग्रवाल सहित नगर कई अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

जुटमिल से कोड़ातराई तक व्यापारी एकता पैनल ने किया सघन जनसम्पर्क
व्यापारी एकता पैनल के उपाध्यक्ष प्रत्याशी सुशील रामदास और प्रदेश मंत्री पद के प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल की जीत सुनीश्चित करने के उद्देश्य से नगर के गणमान्य लोगों ने जुटमिल से कोड़ातराई तक संघन जनसम्पर्क किया और एकता पैनल के प्रत्याशियों के जीत के लिए नगर के गणमान्य व्यापारी मत दाताओं से सर्मथन मांगा। जनसम्पर्क के दौरान लोगों से मिल रहे समर्थन को एकता पैनल की शक्ति बताते हुए कई व्यापारियों ने बताया कि एकता पैनल के जीत के प्रतिक हम आश्वस्त हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button