स्वच्छताकर्मी पद में नियुक्ति निरंतर बनाये रखने की मांग को लेकर अस्थायी स्वच्छताकर्मी कलेक्टर कार्यालय के सामने बैठे धरने में
रायगढ़ 23.02.2021 कोविड 19 कोरोना वायरस अस्थायी स्वच्छताकर्मी पद में नियुक्ति निरंतर बनाये रखने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे। जिला कलेक्टर से मांग कर रहे स्वच्छताकर्मियों को दिनांक 29.09.2020 से नियुक्ति किया गया है जो कि मौखिक रूप से जानकारी दिनांक 18.02.2021 के द्वारा एम.सी.एच. के आदेशानुसार सी.एच.एम.ओ. 25.02.2021 आगामी आदेश को निकाले जाने के आदेश रद्द करते हुए स्थायी स्वच्छताकर्मी चतुर्थकर्मचारी रायगढ़ को निरंतर नौकरी पर बनाये रखने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट गेट के सामने धरने पर बैठे स्वच्छताकर्मी का कहना है कि वे विपदापूर्ण स्थिति में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपना जान जोखिम में डाल कर अपने दायित्व का निर्वहन किया। जिले के सभी कोविड पेसेंट का जीवन अंधकार हो गया था एैसे स्थिति में भी उनके साथ रहकर उनकी सेवा, देख-रेख किये है। जो वर्तमान में कोविड 19 शांत होने की स्थिति में उन्हें नौकरी से निकालना अनुचित है। उन्हें अपने कार्य में निरंतर बनाये रखना न्यायोचित है।