सड़क पार कर रहे युवक को तेज गति से आ रही ट्रेलर ने कुचला
शुक्रवार को सड़क पार करने के दौरान ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है
रायगढ़. 03.04.2021. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रांची के हिमपींडी निवासी राजा मिंज पिता मुख्तार मिंज उम्र लगभग 25 वर्ष उर्दना में रोड पार कर रहा था, इस दौरान एक तेज गति से आ रही ट्रेलर ने उसे चपेट में लेते हुए टक्कर मार दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने उसे उपचार के लिए तत्काल रायगढ़ जिला अस्पताल लाया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।