हाईवे में गड्ढों की तत्काल करायें मरम्मत-कलेक्टर श्री भीम सिंह

ऐसे स्पॉट्स पर काम चलते तक साईनेज व बेरीकेटिंग की हो व्यवस्था
रायगढ़, 9 मार्च 2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने कल गढ़उमरिया के पास दुखद सड़क दुर्घटना में मृतजनों तथा उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनायें व्यक्त की। उन्होंने सड़कों पर गड्ढों के विषय को गंभीरता से लेते हुये उसे नहीं भरे जाने को लेकर गहरी नाराजगी जतायी। इस संबंध में एनएच के ईई तथा संबंधित ठेकेदार को शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने ऐसे स्पाट्स को चिन्हांकित कर उसे तत्काल भरने के निर्देश दिये। साथ ही काम चलते तक वहां साईनेज बोर्ड व बेरिकेटिंग करने के लिये निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने संबलपुरी से जामगांव सड़क मार्ग निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ईई पीडब्ल्यू डी को निर्देशित किया कि कार्य से संबंधित तकनीकी समस्याओं को दूर करते हुये काम को तेजी से आगे बढ़ायें। उन्होंने रायगढ़-खरसिया हाइवे पर स्थित पावर ग्रिड के टावर्स की शिफ्ंिटग की जानकारी ली। बताया गया कि सर्वे पूरा हो चुका है तथा मई तक शिफ्ंिटग का कार्य भी पूर्ण कर लिया जायेगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा के दौरान योजना संबंधी जानकारी एप में नियमित रूप से अपडेट करने के लिये कहा। उन्होंने वर्मी कंपोस्ट बिक्री के संबंध में प्रत्येक विकासखण्ड में बड़े किसानों की बैठक जल्द आयोजित करने के निर्देश दिये। सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र अंतर्गत गौठानों का नियमित निरीक्षण करने के लिये कहा तथा गौठान के लिये चिन्हांकित भूमि के साथ चारागाहों के लिये आरक्षित भूमि पर भी यदि अतिक्रमण है तो उसे खाली कराने के निर्देश दिये। शहर से बचे मवेशियों को संबलपुरी गौठान में शिफ्ट करने तथा वहां गोधन न्याय योजना प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने फॢटलाइजर व खाद की दुकानों में अमानक तथा बिना उत्पादक की जानकारी वाले जैविक खाद बेचे जाने की बात सामने आने पर उप संचालक कृषि को इसकी जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने किसानों के लिये केसीसी बनाने अभियान चलाने के निर्देश दिये। इसके लिये सभी बैंकों के साथ समन्वय करते हुये शेड्युल तैयार करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिये।
नरवा के अंतर्गत पंचायत के साथ वन विभाग द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्वीकृत कार्यों में प्रगति लाने तथा प्रत्येक कार्य के स्टेटस की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये कहा। जल जीवन मिशन अंतर्गत स्कूल, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केन्द्रों में रनिंग वाटर आपूर्ति के लिये किये पाइप लाईन बिछाने व मशीन इंस्टालेशन के कार्य को तेजी से समय-सीमा के भीतर पूरी गुणवत्ता के साथ करने के लिये कहा। ईई सिंचाई विभाग को महानदी डूबान क्षेत्र के सर्वे कार्य को 10 दिनों के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री जन चौपाल तथा लोक सेवा गारंटी में प्रकरणों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर जन चौपाल में दो माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों पर नाराजगी जाहिर करते हुये शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिये। वन अधिकार पत्र के लिये प्राप्त आवेदनों का सत्यापन जिन विकासखण्डों में शेष है उसे एक सप्ताह के भीतर करते हुये जिला स्तरीय समिति में अनुमोदन के लिये भेजने के निर्देश दिये।
लगातार जारी रहे मॉस्क जांच अभियान
कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा की। उन्होंने सैपलिंग व टेस्टिंग नियत लक्ष्य के अनुसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी एसडीएम तथा नगरीय निकाय सीएमओ व पुलिस अधिकारियों को लगातार मास्क जांच अभियान चलाने के निर्देश दिये। बाहर से आने वाले यात्रियों की नियमित स्क्रीनिंग करने तथा झारसुगुड़ा एयर पोर्ट से आने वाले लोगों की रैण्डम जांच करवाने के लिये कहा। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की समीक्षा की एवं श्रमिकों के पंजीयन के कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुये उसमें तेजी लाने के निर्देश दिये।
जाति प्रमाण-पत्र बनाने मार्च माह में लगाये शिविर
बैठक में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी व सभी एसडीएम को अभियान चलाकर जाति प्रमाण-पत्र निर्माण के लिये मार्च में शिविर लगाने के लिये कहा। उन्होंने अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये समय-सीमा का ध्यान रखने के लिये कहा। तमनार, खरसिया व घरघोड़ा में यूथ सेंटर्स की बिल्ंिडग निर्माण के अंतिम चरण पर है। उसके लिये अन्य संसाधन की व्यवस्था करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये।
इस दौरान एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, डीएफओ रायगढ़ श्री प्रणय मिश्रा, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री मणिवासगन एस, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button