आप बहुत सुंदर हैं, मुझसे दोस्ती कर लीजिए…मैसेज भेजा तो अपराध दर्ज
रायगढ़. खरसिया में 22 साल की युवती की शिकायत पर 35 साल के शादीशुदा व्यवसायी पर छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पतंजलि स्टोर का संचालक है। युवती को तीन दिनों से मोबाइल पर मैसेज भेज दोस्ती का प्रस्ताव दे रहा था। युवती की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक संदीप अग्रवाल की डभरा रोड खरसिया में पतंजलि स्टोर है। संदीप शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है। उसने खरसिया की ही 22 साल की युवती मैसेज भेजा। मैसेज में लिखा, तुम मुझे बहुत सुंदर लगती हो, मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं। युवती के मना करने के बाद भी वह तीन दिनों तक तारीफ के बहाने युवती को मैसेज भेजता रहा। परेशान होकर युवती ने खरसिया चौकी में शिकायत दर्ज की जिसके बाद आईपीसी की धारा 354 (घ) के तहत मामला दर्ज किया है। मामला जमानती बताया गया है।
साभार: दैनिक भास्कर