ईवे बिल जांच शुरू, 3 गाड़ियों को जब्तकर 3 लाख रु. वसूले
रायगढ़. मार्केट अनलॉक होने के बाद अब राज्य कर विभाग ने फिर से ई वे बिल और बिना बिल पर ट्रांसपोर्टिंग करने वाले गाड़ियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले दो दिनों में तीन गाड़ियों को बिना बिल पकड़ा है। राज्य कर विभाग के सहायक संचालक शंकर सिंह जॉनसन ने बताया कि मंगलवार की देर रात को नवदुर्गा फ्यूल से खरसिया के लिए एक ट्रेलर टीएमटी सरिया लेकर निकला था, लेकिन ट्रेलर खरसिया ना जाकर के जांजगीर जा रहा था। ड्राइवर के पास ई वे बिल नहीं था, इस गाड़ी को खरसिया के देवगांव के पास पकड़ा है। इस गाड़ी साढ़े 5 लाख रुपए का टीएमटी है, लेकिन ई वे बिल नहीं होने से उसे पकड़कर 1 लाख 75 हजार रुपए टैक्स पेनाल्टी लगाईहै। इसी तरह दो और गाड़ियों पर कार्रवाई की। सहायक संचालक नवदीपक साहू ने बताया कि दिल्ली से मेडिसिन और इंडस्ट्रियल गुड्स को पकड़ा है। इसमें 4 लाख रुपए का मेडिसीन और 60 हजार का इंडस्ट्रियल गुड्स आ रहा था। यह दोनों सामान संकेत फार्मा और विनायक सेल्स के लिए लाया जा रहा था। उन पर 1 लाख रुपए टैक्स पेनाल्टी लगाया है। एक मिक्चर से भरी गाड़ी को भी बिना ईवे बिल के पकड़ा है, इसमें 4 लाख रुपए के फूड प्रोडक्ट्स थे। यह गाड़ी छनिक सनैक्स से बरमकेला और सरिया ले जाया जा रहा था, लेकिन ड्राइवर के पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिलने पर 96 हजार रुपए टैक्स पेनाल्टी लगाई गई है।
साभार: दैनिक भास्कर