ओखा-हावड़ा के समय में बदलाव स्पेशल ट्रेन चलेगी 2 फरवरी तक
रायगढ़. रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 02905 / 02906 ओखा–हावड़ा–ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 30 दिसम्बर तक चल रही है। इस गाड़ी का परिचालन में 02 फरवरी तक विस्तार किया गया है। गाड़ी संख्या 02905 ओखा–हावड़ा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन ओखा से प्रत्येक रविवार को 03, 10, 17, 24 एवं 31 जनवरी तक चलेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02906 हावड़ा–ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार को 05, 12, 19 एवं 26 जनवरी तथा 02 फरवरी तक चलेगी। इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।
इन दो साप्ताहिक व पूजा स्पेशल ट्रेन का विस्तार
गाड़ी संख्या 09205 पोरबंदर–हावड़ा द्वि-साप्ताहिक ट्रेन पोरबंदर से प्रत्येक बुधवार व गुरुवार को 06, 07, 13, 14, 20, 21, 27 एवं 28 जनवरी तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09206 हावड़ा–पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को 08, 09, 15, 16, 22, 23, 29 एवं 30 जनवरी तक चलेगी । इसी तरह हैदराबाद एवं रक्सौल के बीच 07005/ 07006 हैदराबाद–रक्सौल-हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा हैदराबाद से 14 जनवरी तक एवं रक्सौल से 17 जनवरी तक चल रही थी, जिसका विस्तार 28 मार्च तक किया गया।
साभार: दैनिक भास्कर